लाइव अपडेट
वज्रपात की चपेट में आने से नाबालिग लड़की की मौत
कसमार प्रखंड अंतर्गत बेमरोटांड़ गांव के मांझी टोला निवासी स्व बीरेंद्र मांझी की बेटी मनीषा कुमारी (15 वर्ष) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. घटना मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे भगत बोहवा नाला के पास हुई. वज्रपात से घायल लड़की को पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसके भाई विजय हेम्ब्रम ने इलाज के लिए एंबुलेंस से पहुंचाया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल प्रियदर्शी ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पूरे राज्य में मंगलवार को ठनका से 8 की मौत हो गई.
हजारीबाग में वज्रपात से एक महिला की मौत
पदमा. हजारीबाग जिला के पदमा प्रखंड के बंदरबेला गांव में वज्रपात से एक महिला पूनम देवी की मौत हो गई. वहीं इस घटना में जगदीश मेहता, विशुन महतो, संगीता देवी और तुलेश्वरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. सभी घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया गया. घटना के संबंध में मुखिया विजय मेहता ने बताया कि पूनम देवी अन्य सभी लोगों के साथ खेत जोतने खेत पर गयी थी. इसी बीच बारिश होने होने से बचने के लिए सभी पेड़ के पास खड़ा हो गये. तभी अचानक वज्रपात हुई और पूनम देवी की घटनस्थल पर ही मौत हो गयी.
गुमला में वज्रपात से युवक की मौत
गुमला. गुमला जिले से सटे तेलगांव डैम के समीप वज्रपात होने से युवक पंकज साहू की मौत हो गयी. जबकि दो युवक बाल-बाल बच गये. घटना मंगलवार शाम 5:00 बजे की है. बताया जा रहा है कि तीन युवक तेलगांव डैम में नहाने गये थे. इसी दौरान बारिश शुरू हो गयी. आसमान भी गरजने लगा. अचानक युवकों के समीप आसमानी बिजली गिरा. जिसकी चपेट में पंकज साहू आ गया. उसके साथी तुरंत पंकज को उठाकर सदर अस्पताल गुमला लाये. लेकिन इलाज के दौरान पंकज की मौत हो गयी.
रांची में झमाझम बारिश
झारखंड की राजधानी रांची में आज मंगलवार को मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हो रही है. गरज के साथ बारिश हो रही है. आपको बता दें कि दोपहर में धूप थी. इसके बाद धीरे-धीरे मौसम का मिजाज बदलने लगा.
गढ़वा में मूसलाधार बारिश, वज्रपात से एक किसान की मौत, एक महिला घायल
गढ़वा: पूरे जिले में आज मंगलवार को मेघ गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इस क्रम में वज्रपात से एक किसान की मौत हो गयी, जबकि एक महिला घायल हो गयी है. ठनका गिरने से गाय-बछड़े की भी मौत हो गयी है.
चतरा के टंडवा में वज्रपात से दो लोगों की मौत
चतरा में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला. इस क्रम में टंडवा में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी है.
रांची और पश्चिमी सिंहभूम जिले में वज्रपात के साथ बारिश की प्रबल संभावना
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक रांची और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन और वज्रपात के बारिश की प्रबल संभावना है. विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की प्रबल संभावना
पूर्वी सिंहभूम, लोहरदगा और रामगढ़ जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन और वज्रपात के बारिश की प्रबल संभावना है. विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में थोड़ी देर में होगी बारिश, गरजेंगे मेघ, वज्रपात की भी आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, चतरा, गढ़वा, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार और पलामू जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन और वज्रपात के बारिश की प्रबल संभावना है. विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
