लाइव अपडेट
अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 5 दिनों तक राज्य के अधिकतम तापमान में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है.

इन जिलों में बारिश के आसार, वज्रपात की भी आशंका
गुमला, सिमडेगा जिले के कुछ भागों में कुछ देर में बारिश की संभावना है. इस बीच गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है. विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों के सावधान किया है.

इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला जिले के कुछ भागों में कुछ देर में बारिश की संभावना है. इस बीच गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है. साथ ही तेज हवाएं भी देखी जा सकती हैं. विभाग ने मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर लोगों के सावधान किया है.
