लाइव अपडेट
रांची का तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक
रांची में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेंटीग्रेड घटकर 26.2 डिग्री सेल्सियस रह गया है, जबकि अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. रांची का अधिकतम तापमान आज 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक है.
जमशेदपुर का तापमान 42.2 डिग्री पहुंचा
लौहनगरी जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री हो गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान हालांकि, इसमें 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है, लेकिन अभी भी जमशेदपुर का उच्चतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक है.
डालटेनगंज का पारा 44 डिग्री पहुंचा
डालटेनगंज का उच्चतम तापमान 44 डिग्री हो गया है. न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे के दौरान 1.8 डिग्री चढ़कर 31.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जिससे शहर में भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि, उच्चतम तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान 0.2 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट दर्ज की गयी है, लेकिन यह अभी भी सामान्य से 4.8 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.
इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार, वज्रपात की आशंका
गढ़वा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा और पलामू के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश के आसार हैं. इस दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. जिले के कुछ भागों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के हवाएं भी देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.

झारखंड में 18 जून तक हीट वेव का अलर्ट
मौसम केंद्र रांची ने एक बार फिर राज्य में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 14 जून को राज्य के दक्षिणी, उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी भागों में, 15 से 17 जून तक राज्य के दक्षिणी, और उत्तर पश्चिमी भागों में और 18 जून को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने लू से बचने के लिए सलाह दी है. विभाग ने कहा कि दोपहर 11 से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें. बाहर निकले तो सिर को ढंक लें, ढीले और सूती कपड़ पहने, पर्याप्त पानी पीएं, लू के लक्षण दिखें तो डॉक्टर से मिलें.
