लाइव अपडेट
जमशेदपुर और डालटेनगंज का तापमान भी गिरा
जमशेदपुर और डालटेनगंज का अधिकतम तापमान भी गिरा है. दोनों शहरों का तापमान क्रमश: 0.2 डिग्री और 0.8 डिग्री सेंटीग्रेड गिरा है. जमशेदपुर का पारा 43 डिग्री और डालटेनगंज का 42.2 डिग्री दर्ज किया गया है. जमशेदपुर का न्यूनतम पारा 28.7 डिग्री पर स्थिर रहा, जबकि डालटेनगंज का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री बढ़कर 30.7 डिग्री सेल्सियस हो गया.
बारिश के बाद गिरा रांची का तापमान
रांची में दिन में बारिश के बाद आज के अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गयी. हालांकि, यह अभी भी सामान्य से 4 डिग्री अधिक बना हुआ है. मौसम विभाग ने शाम 5:30 बजे रांची का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. न्यूनतम तापमान हालांकि 3 डिग्री बढ़कर 28 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.
थोड़ी देर में दुमका में बारिश और वज्रपात की आशंका
झारखंड की उप-राजधानी दुमका में थोड़ी देर में बारिश होने के संकेत हैं. मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटों में दुमका जिले में कुछ जगहों पर बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.
पूर्वी सिंहभूम में बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अब पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश के आसार जताए हैं. इस दौरान गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. वहीं 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी देखी जा सकती है. मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

जामताड़ा, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में बारिश के आसार
जामताड़ा, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश के आसार हैं. इस दौरान गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. वहीं 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी देखी जा सकती है. मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.

रांची समेत इन जिलों में बारिश के आसार,वज्रपात की भी आशंका
रांची, देवघर, गुमला और लोहरदगा जिले के कुछ भागों में कुछ देर में बारिश के आसार हैं. इस दौरान गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. वहीं 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी देखी जा सकती है. मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.
