25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: उत्तरकाशी के टनल में फंसे झारखंड के मजदूरों से अधिकारियों ने किया संपर्क, कही ये बात

डीएम ने बताया कि बीच में पत्थर आ जाने की वजह से राहत कार्य बाधित हो रहा है. पाइपलाइन एवं मशीनें मंगाई जा रहीं हैं. जल्द ही लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. झारखंड के 15 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है.

Uttarkashi Tunnel Collapse Update|Jharkhand News|उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे झारखंड के मजदूरों की मदद के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन अधिकारियों को वहां भेजा है. अधिकारियों ने झारखंड के मजदूरों से संपर्क किया है और उनसे कहा है कि वे चिंता न करें. उनकी मदद के लिए वे झारखंड से आए हैं. जल्द ही सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. अधिकारियों ने प्रभात खबर को बताया कि हमने 15 नवंबर को उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक रोहिला से मुलाकात की. रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में पूरी जानकारी ली. उत्तरकाशी के डीएम ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन सही चल रहा था, लेकिन उसमें थोड़ी रुकावट आ गई है. मशीन खराब हो जाने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्या आ रही है. डीएम ने यह भी बताया कि बीच में पत्थर आ जाने की वजह से राहत कार्य बाधित हो रहा है. एयरलिफ्ट कर पाइपलाइन एवं मशीनें मंगाई जा रहीं हैं. जल्द ही लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. बता दें कि झारखंड के 15 मजदूर समेत बड़ी संख्या में श्रमिक इस टनल में फंसे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, गिरिडीह के दो, खूंटी के तीन, रांची के तीन और पश्चिमी सिंहभूम के एक श्रमिक के परिवार से उनके फंसे होने की पुष्टि हुई है. बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तरकाशी में हुए हादसे के तुरंत बाद तीन अधिकारियों की टीम को उत्तराखंड रवाना कर दिया था, ताकि टनल में फंसे अपने लोगों की मदद की जा सके.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel