लाइव अपडेट
Jharkhand Weather Updates: रांची और डालटेनगंज का गिरा तापमान, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
राजधानी रांची और डालटेनगंज में पिछले 24 घंटे के दौरान उच्चतम तापमान में क्रमश: 0.1 और 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. रांची में आज का तापमान 38.7 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जबकि डालटेनगंज में 41.8 डिग्री और जमशेदपुर में 41.4 डिग्री.
अन्य शहरों का उच्चतम तापमान
बोकारो में 39.4 डिग्री सेंटीग्रेड
देवघर में 42.5 डिग्री सेंटीग्रेड
गढ़वा में 40.7 डिग्री सेंटीग्रेड
गिरिडीह में 40.2 डिग्री सेंटीग्रेड
गोड्डा में 43.4 डिग्री सेंटीग्रेड
गुमला में 36.0 डिग्री सेंटीग्रेड
हजारीबाग में 38.0 डिग्री सेंटीग्रेड
खूंटी में 39.1 डिग्री सेंटीग्रेड
लातेहार में 38.8 डिग्री सेंटीग्रेड
लोहरदगा में 36.3 डिग्री सेंटीग्रेड
पाकुड़ में 41.7 डिग्री सेंटीग्रेड
रामगढ़ में 39.6 डिग्री सेंटीग्रेड
साहिबगंज में 40.3 डिग्री सेंटीग्रेड
सिमडेगा में 39.7 डिग्री सेंटीग्रेड
पश्चिमी सिंहभूम में 39.3 डिग्री सेंटीग्रेड
Jharkhand Weather LIVE Updates: खूंटी में 6.5 मिमी हुई बारिश, इतना गिरा तापमान
राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले में 6.5 मिलीमीटर वर्षा के बाद तापमान में 0.4 डिग्री कि गिरावट दर्ज की गयी. खूंटी का तापमान आज 39.1 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.
Jharkhand Weather LIVE Updates: गुमला और जामताड़ा में बारिश के आसार
मौसम केंद्र ने अभी-अभी बताया कि गुमला और जामताड़ा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश के आसार हैं. साथ ही जिले के कुछ भागों में तेज हवाएं भी देखी जा सकती है. इस हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रतिघंटे होगी. मौसम को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.
Jharkhand Weather LIVE Updates: इन जिलों में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक देवघर, दुमका और पाकुड़ जिले के कुछ भागों में कुछ देर में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश के आसार हैं. साथ ही जिले के कुछ भागों में तेज हवाएं भी देखी जा सकती है. इस हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रतिघंटे होगी. मौसम को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.
Jharkhand Weather LIVE Updates: 9 और 10 जून को पूरे राज्यभर में लू का अलर्ट
अब तक झारखंड में 9 जून तक लू का अलर्ट था, लेकिन मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक 10 जून को भी पूरे राज्य में लू चलेगी. 9 और 10 जून के लिए विभाग ने पूरे राज्यभर में लू का अलर्ट जारी किया है.

Jharkhand Weather LIVE Updates: 8 और 9 जून इन जिलों को छोड़ पूरे राज्य में लू का अलर्ट
वहीं दूसरे मैप में मौसम केंद्र रांची ने 8 और 9 जून के लिए लू अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले छोड़कर 8 और 9 जून को पूरे राज्य में लू चलेगी.

Jharkhand Weather LIVE Updates: 5 से 8 जून तक इन जिलों में लू का अलर्ट
रांची स्थित मौसम केंद्र ने मैप जारी कर लू को लेकर चेतावनी जारी की है. नीचे दिए मैप में आप देख सकते हैं कि 5 से 8 जून तक विभाग ने देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा जिले में लू को लेकर चेतावनी जारी की है.
