लाइव अपडेट
मई में कहां कितनी बारिश हुई
सरायकेला प्रखंड में 62.7 एमएम, खरसावां में 39.4, कुचाई में 59.9, गम्हरिया में 113.0, राजनगर में 3.6, चांडिल में 66.4, नीमडीह में 32.0 ईचागढ़ में 52.0 एमएम बारिश रिकाॅर्ड दर्ज की गयी है.
मई में सामान्य से 14 एमएम अधिक हुई बारिश
खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिले में इस वर्ष मई में सामान्य से 10 मिलीमीटर अधिक बारिश हुई है. मई में जिले का सामान्य वर्षापात 33.7 एमएम है. इस वर्ष मई में जिला में औसत 47.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गयी है. कृषि विभाग के अनुसार, जिले में सबसे अधिक बारिश गम्हरिया प्रखंड में 113 एमएम दर्ज की गयी है. 25 मई को रोहिणी नक्षत्र भी पार हो गया. इसके साथ ही जिले में धान की खेती शुरू कर दी गयी है. अधिकतर क्षेत्रों में रोहिणी नक्षत्र में ही धान की बुआई कार्य की शुरुआत की जाती है. ज्यादातर किसान रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा खेतों में बोने का काम करते हैं. किसानों का अनुमान है कि इस वर्ष अच्छी बारिश होगी तो फसल भी अच्छी होगी.
पारा फिर पहुंचा 40 पर, लोगों का हाल-बेहाल
गिरिडीह. बुधवार को उमस भरी गर्मी से पूरे जिला के लोग परेशान रहे. गर्मी की वजह से लोगों का हाल-बेहाल है. दिन भर पसीना छूटता रहा. घरों से बाहर निकलने पर स्थिति और खराब हो जाती है. बुधवार को अन्य दिनों की तरह धूप काफी तेज थी. सुबह नौ बजे के बाद लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा था. इधर, पसीना छूट रहा था. इससे लोग बेचैनी महसूस कर रहे थे. बुधवार को गिरिडीह का अधिकत्तम तापमान 40 डिग्री रहा. दिन के अलावा रात में भी परेशानी हुई। बिजली गुल होने की स्थिति में मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ता है. यूं तो आसमान में बादल छाये हुए थे, लेकिन हवा नहीं चलने से शरीर में जलन हो रहा थी. इससे सभी परेशान थे. शहरी क्षेत्र में लोग एसी, कूलर व पंखा तथा ग्रामीण क्षेत्र में लोग पेड़ के नीचे बैठे रहे. इधर, कई युवा गर्मी से राहत पाने के लिए खंडोली डैम पहुंचे और स्नान कर गर्मी दूर भगाने का प्रयास किया. इसी तरह से गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में कोपा तालाब, सरैयाडीह तालाब, खंडीहा तालाब, नैपालीधोड़ा तालाब, अकदोनी स्थित नदी में लोग स्नान कर गर्मी से राहत पाने की कोशिश करते हैं.
देवघर में अगले पांच दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं, अभी और चढ़ेगा पारा
देवघर. रोहन नक्षत्र में भी बारिश नहीं हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक देवघर में बारिश की कोई संभावना नहीं है. चार व पांच जून को अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री दर्ज होने की संभावना है, जबकि एक से तीन जून तक अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री रहेगी. दोपहर में कड़ी धूप के साथ गर्म हवा चलेगी. हवा की रफ्तार महज से 9 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. रात में भी गर्मी रहेगी. बुधवार को भी देवघर में तापमान 39 से 40 डिग्री दर्ज किया गया व गर्म हवा चलती रही. दोपहर में बाजार की सड़कों पर अन्य दिनों के मुकाबले लोगों का आवागमन कम रहा. उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल रहे. मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि वायुमंडल में नमी बिल्कुल नहीं है. साथ ही समुद्र में से भी हवा नहीं उठ पा रही है, जिससे गर्मी व धूप बढ़ती जा रही है. अगले पांच दिनों तक स्थिति यही रहने वाली है. ऐसा माना जाता है कि गंगा दशहरा में बारिश जरूर होती है, लेकिन इस वर्ष ऐसा नहीं हुआ.
झारखंड के किस जिले में आज कितना तापमान
