लाइव अपडेट
रांची में गिरावट के बाद भी तापमान 41 डिग्री के करीब
रांची के उच्चतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के बावजूद राजधानी का तापमान 41 डिग्री के करीब बना हुआ है. आज यहां का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पिछले 3 दिनों से रांची में उच्चतम तापमान 40 डिग्री से अधिक बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री बढ़कर 28.8 डिग्री सेल्सियस हो गया है, जो सामान्य से 4.9 डिग्री अधिक है. उच्चतम तापमान सामान्य से 7.3 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.
डालटेनगंज में तापमान 44.8 डिग्री पहुंचा
डालटेनगंज का तापमान भी 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है. आज यहां के उच्चतम तापमान में 1 डिग्री की और न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की वृद्धि हुई है, जिससे डालटेनगंज का उच्चतम तापमान 44.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री पहुंच गया है. जिले में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं.
गोड्डा का पारा 46 डिग्री के पार
संताल परगना के गोड्डा जिले का उच्चतम पारा 46 डिग्री के पार हो गया है. यहां का अधिकतम तापमान आज 1.4 डिग्री बढ़कर 46.5 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो झारखंड का सबसे अधिकतम तापमान है. गोड्डा में आज बिल्कुल बारिशनहीं हुई. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.
दुमका में कुछ देर में बारिश के आसार, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट
मौसम पूर्वनुमान के मुताबिक दुमका जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. साथ ही जिले के कुछ भागों में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी देखी जा सकती है.

धनबाद समेत इन जिलों में थोड़ी देर में बारिश होने के आसार, वज्रपात की भी आशंका
मौसम केंद्र रांची के मुताबिक पाकुड़, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा और सरायकेला-खरसावां जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. साथ ही जिले के कुछ भागों में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी देखी जा सकती है.
