लाइव अपडेट
अगले 7 दिनों तक कैसा होगा झारखंड का मौसम
मौसम केंद्र रांची ने झारखंड में अलगे 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. वहीं 25 से 27 जून तक राज्य के लगभग सभी इलाकों में गर्जन के हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. 28 जून को भी राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. 29 और 30 जून के राज्य के कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

इन जिलों में कुछ देर में बारिश के आसार, वज्रपात की भी आशंका
गढ़वा, पलामू और सिमडेगा में कुछ देर में बारिश के आसार हैं. इस दौरान गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका भी है, जिसे लेकर चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.
