लाइव अपडेट
इन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, वज्रपात की आशंका पर येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, रांची, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

इन जिलों में थोड़ी देर में होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका
पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार हैं. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट

अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं
झारखंड में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. उसके बाद दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
