Jharkhand Weather LIVE: रांची में साफ रहेगा मौसम, लेकिन अन्य जगहों पर 24-25 को हो सकती है बारिश
Injuried people are helped at the street near the scene in Seoul, South Korea, early Sunday, Oct. 30, 2022. South Korean officials said around 50 people were in cardiac arrest and a number feared dead after being crushed by a large crowd pushing forward on a narrow street during Halloween festivities in the capital Seoul. AP/PTI(AP10_29_2022_000262A)
Jharkhand Weather Forecast Today Updates in Hindi: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के विभिन्न जिलों की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले....
रांची में साफ रहेगा मौसम, लेकिन अन्य जगहों पर 24-25 को हो सकती है बारिश
दुर्गा पूजा के दौरान दशमी के दिन बारिश होने का अनुमान है. इससे विसर्जन यात्रा और रावण पुतला दहन में परेशानी हो सकती है. मौसम केंद्र का ताजा पूर्वानुमान बताता है कि 24 व 25 अक्तूबर को राज्य में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 24 अक्तूबर को संताल परगना, कोयलांचल के साथ पलामू प्रमंडल में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 25 अक्तूबर को संताल और आसपास के इलाके में बारिश हो सकती है. अभी तक के पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी में इसका असर पड़ने की उम्मीद नहीं है. बारिश के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिर सकता है.
इन जिलों में बारिश के आसार
राज्य के पूर्वी भाग में देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो और गिरिडीह जिला आते हैं. वहीं, मध्य भाग में रांची, रामगढ़, लोहरदगा, हजारीबाग, खूंटी जिला और लातेहार व चतरा के कुछ भाग आते हैं. इस तरह से मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों और आसापाल के इलाकों में 24 और 25 को हल्की बारिश की संभावना है.
राज्य के पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में होगी बारिश
24 और 25 अक्टूबर को राज्य के पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
24 और 25 अक्टूबर को रांची समेत कई जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान है कि रांची समेत कई जिलों में 24 और 25 अक्टूबर को बारिश होगी. इसके बाद राज्य के मौसम का मिजाज बदल सकता है.
विजयादशमी पर बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार विजयादशमी के दिन यानी 24 अक्तूबर को शहर में आंशिक बारिश के आसार हैं. हालांकि इससे पूर्व आसमान में बादल छाये रहेंगे. रविवार से रात में लोगों को ठंडक का एहसास होगा. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था, वहीं न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज दिया गया. यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था.
गुरुवार को राज्य के इन जिलों में हुई बारिश
गुरुवार को राज्य के कुछ इलाकों में बारिश हुई है. सबसे अधिक सिमडेगा के कुरडेग में 21.6 मिमी बारिश हुई. इधर, रामगढ़ में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, 19 अक्तूबर को पूरे देश से मानसून वापस लौट गया है. 19 अक्तूबर को रांची का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री, मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
चार दिनों में चार डिग्री तक गिरेगा पारा, दशमी के दिन बारिश की संभावना
रांची और आसपास के इलाकों में अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 21 अक्तूबर को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से मौसम में बदलाव संभव है. इससे 22 व 23 अक्तूबर को आकाश में बादल छाये रहेंगे. वहीं, 24 व 25 अक्तूबर को राज्य के कई इलाकों में हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
This is Jaya Bharti, with more than two years of experience in journalistic field. Currently working as a content writer for Prabhat Khabar Digital in Ranchi but belongs to Dhanbad. She has basic knowledge of video editing and thumbnail designing. She also does voice over and anchoring. In short Jaya can do work as a multimedia producer.