लाइव अपडेट
20 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार
रांची: शुक्रवार को राजधानी रांची के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हुई. 20 जुलाई तक राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है.
17 जुलाई को गुमला, खूंटी व पश्चिमी सिंहभूम में हो सकती है बारिश
रांची: मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 17 जुलाई को झारखंड के गुमला, खूंटी एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
झारखंड में 17 जुलाई तक हो सकती है भारी बारिश
रांची. झारखंड के कई हिस्सों में 15 से 17 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 15-16 जुलाई को पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. .
बोकारो, गुमला समेत इन जिलों में होगी बारिश, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट
रांची: बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, रामगढ़, रांची के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला खरसावां में होगी बारिश, वज्रपात की आशंका
रांची: पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला खरसावां जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
चतरा व पलामू में गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी
रांची: चतरा व पलामू जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश होगी और वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है.
रांची में झमाझम बारिश से मिली राहत
झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. दोपहर में तेज धूप से लोग परेशान थे. इसके बाद मौसम का मिजाज बदला और बारिश से लोगों को राहत मिली.
वज्रपात से बचने के लिए बरतें सावधानियां
किसी तरह का अलर्ट जारी होने पर लोग सतर्क और सावधान रहें.
मेघ गरजने लगे और बारिश हो, तो सुरक्षित जगह पर शरण लें.
किसी भी सूरत में मेघ गर्जन की हालत में पेड़ के नीचे शरण न लें.
अगर आप किसी बिजली के खंभे के आसपास हैं, तो उससे दूर हो जायें.
बारिश और मेघ गर्जन के दौरान किसान इस समय अपने खेतों में जाने से बचें.
अगर किसान का अपने खेत पर जाना बहुत जरूरी है, तो मौसम के सामान्य होने का इंतजार करें.
वज्रपात से बचाव के लिए किसी ऊंचे क्षेत्र में न जाएं क्योंकि बिजली गिरने का सबसे अधिक खतरा वहीं होता है.
अगर किसी खुले स्थान में हो तो वहां से किसी पक्के मकान में तुरंत चले जाएं और खिड़की एवं दरवाजों से दूर रहें.
घर में पानी का नल, फ्रिज, टेलीफोन आदि बिजली के उपकरणों से दूर रहें और उन्हें बंद कर दें.
बिजली के पोल और टेलिविजन या मोबाईल टावर से दूर रहें.
बिजली की चमक या बादलों के गरजने की आवाज सुनकर किसी पेड़ के नीचे नहीं जाएं.
एक जगह पर समूह में खड़े न हों, कम से कम 15 फीट दूरी बनाए.
रांची समेत इन जिलों में झमाझम बारिश
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
रांची में बदला मौसम का मिजाज, कुछ देर में होगी बारिश, जानें अपने जिले का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रांची में मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज हवाएं चल रही है. अब थोड़ी ही देर में बारिश होगी. रांची के साथ पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा और रामगढ़ में भी बारिश की प्रबल संभावना है.
रांची समेत इन जिलों में थोड़ी देर में होगी बारिश
पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, रामगढ़ और रांची जिले के कुछ भागों में थोड़ी देर में बारिश होगी, मौसम विभाग ने प्रबल संभावना जतायी है. इस दौरान गर्जन के वज्रपात की भी संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में थोड़ी देर में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई प्रबल संभावना
बोकारो, देवघर, दुमका, गुमला, हजारीबाग, लोहरदगा, सरायकेला जिले के कुछ भागों में थोड़ी देर में बारिश होगी, मौसम विभाग ने प्रबल संभावना जतायी है. इस दौरान गर्जन के वज्रपात की भी संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

रांची का पारा सामान्य से बढ़ा
रांची में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. वहीं न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री की वृद्धि देखने को मिली है. आज रांची का अधिकतम तापमान 32 डिग्री है, जो सामान्य तापमान से 2 डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेसि है, जो सामान्य तापमान से 2 डिग्री ज्यादा है.
पश्चिमी सिंहभूम में थोड़ी देर में होगी बारिश
पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश होने की प्रबल संभावना जतायी गई है. इस दौरान गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका को देख विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
