लाइव अपडेट
रांची जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश की संभावना, वज्रपात की आशंका
रांची: झारखंड के रांची जिले के कुछ भागों में बारिश के आसार हैं. मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि गरज के साथ बारिश होगी और इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
रांची में हो रही झमाझम बारिश
रांची में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला. इसके साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गयी.
झारखंड में आज अच्छी बारिश की संभावना
रांची: मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की मानें, तो बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का मुख्य केंद्र ओडिशा है. इस कारण ओडिशा से सटे क्षेत्र में भारी बारिश की उम्मीद है, जबकि बंगाल से सटे धनबाद सहित झारखंड के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है.
राज्य के कुछ हिस्सों में आज होगी बारिश
मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कुछ भागों में आज हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान बादल भी गरजेंगे. हालांकि, विभाग ने किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं दी है.
बारिश से नाला उफनाया, घरों में घुसा गंदा पानी
मात्र कुछ घंटों की बारिश में चाईबासा, बड़ाजामदा के बाजार मुहल्ला व आदर्श विद्यालय के निकट स्थित करीब 8 फीट चौड़े नाले में बारिश का पानी अभी से ही उफान मारने लगा है. नाले में भरी जलकुंभी व अन्य क्षेत्रों से नाले में बह कर आए कचरों से नाले के पानी के निकासी का रास्ता लगभग पूरी तरह जाम हो गया. जिसके कारण नाले का गंदा और बदबूदार पानी दर्जनों लोगों के घरों के आस पास और आंगन में फैल गया है. बदबू से लोगों का खाना-पीना तो दूर, घरों से निकलना भी दूभर हो गया है. वहीं, मात्र कुछ घंटों की बारिश के बाद नाले के ऊपर तक बह रहे बाढ़ जैसे हालात को देखकर दो मुहल्लों के सैकड़ों परिवारों को अभी से ही अपने घर आंगन में पानी भर जाने का डर सताने लगा है. वहीं, बस्ती की समस्या को देखते हुए कुछ लोगों ने सामूहिक रूप से जलकुंभियों को हटाने का काम शुरू किया है. इस अभियान में समाजसेवी प्रेम गुप्ता, रीमु बहादुर, दिनेश साव, गोवर्धन चौरसिया व प्रकाश गुप्ता शामिल थे.
बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का झारखंड में असर
बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर व ओड़िशा में आये चक्रवाती तूफान के चलते धनबाद में रविवार को झमाझम बारिश हुई. अगले दो-तीन दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना है. इससे कृषि कार्य में लाभ मिल सकता है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का मुख्य केंद्र ओड़िशा बना हुआ है. ओड़िशा से सटे क्षेत्र में भारी बारिश की उम्मीद है. जबकि बंगाल से सटे धनबाद सहित झारखंड के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है.
पूरी खबर के लिए Click करें