25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video में देखें, झारखंड में बारिश ने कैसे तोड़ी किसानों की कमर, क्या है मौसम का हाल

rain destroys agro produce of farmers of jharkhand. झारखंड (Jharkhand) में मार्च (March) महीने में हुई बारिश (Rain) ने किसानों (Farmers) की कमर तोड़ दी है. फसलों (Crops) को भारी नुकसान पहुंचा है, तो लोगों के कच्चे मकान भी टूट गये हैं. वसंत पंचमी (Vasant Panchami) और होली (Holi) बीत जाने के बावजूद मौसम सर्द (Cool Weather) है. तेज हवाओं के साथ लगभग हर दिन पूरे झारखंड (Jharkhand) में बारिश (Rain) हो रही है. ओलावृष्टि (Hail storm) ने फसलों (Crops) को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है. नदियां (Rivers) उफान पर हैं. चतरा जिला (Chatra District) के टंडवा प्रखंड (Tandwa Block) में गेरुआ नदी (Gerua River) पर बना पुल टूट गया है, तो हजारीबाग (Hazaribagh) के बड़कागांव प्रखंड (Barkagaon Block) में नदी पर बन रहे पुल का शटरिंग बह गया है. Video में देखें झारखंड में बारिश ने कैसे तोड़ी किसानों की कमर, क्या है मौसम का हाल

रांची : झारखंड में मार्च महीने में हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, तो लोगों के कच्चे मकान भी टूट गये हैं. वसंत पंचमी और होली बीत जाने के बावजूद मौसम सर्द है. तेज हवाओं के साथ लगभग हर दिन पूरे झारखंड में बारिश हो रही है. ओलावृष्टि ने फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है. नदियां उफान पर हैं. चतरा जिला के टंडवा प्रखंड में गेरुआ नदी पर बना पुल टूट गया है, तो हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में नदी पर बन रहे पुल का शटरिंग बह गया. है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel