21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhya Pradesh Government Formation : शिवराज सिंह बने मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री

कमलनाथ सरकार के इस्‍तीफे बाद मध्‍यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गयी है. शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्‍यमंत्री बने हैं. राजभवन में बेहद सादे समारोह में राज्‍यपाल ने शिवराज सिंह को 9 बजे शपथ दिलायी.

लाइव अपडेट

शिवराज सिंह की ताजपोशी पर भी कोरोना का भय, बेहद सादे समारोह में लेंगे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ

शिवराज सिंह की ताजपोशी पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. इसको लेकर बेहद सादे समारोह में शिवराज मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्‍होंने अपने समर्थकों को भी समारोह में शामिल नहीं होने का आग्रह किया है. साथ ही उन्‍होंने अपने समर्थकों को जश्‍न मनाते हुए सड़कों पर नहीं निकलने का आग्रह किया. शिवराज ने कहा, आप सब घरों में ही रहें और नयी सरकार के लिए प्रार्थना करें.

शिवराज सिंह चौहान चुने गये विधायक दल के नेता, 9 बजे लेंगे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ

विधायक दल की बैठक में शिवराज सिंह चौहान को दल का नेता चुना गया. वह आज रात नौ बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि आज रात केवल मुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे. उनके मंत्रिमंडल के किसी भी सदस्य को शपथ नहीं दिलाई जाएगी. सांसद ऑब्जर्वर अरुण सिंह, और राज्य प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए.

कोरोना वायरस के कारण लिया गया ऐसा फैसला

कोरोना वायरस के खतरे के कारण तत्काल यह निर्णय लिया गया था कि भाजपा विधायक दल की बैठक बुला कर नेता का चुनाव किया जाए. ताकि वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सरकारी तंत्र का उपयोग करे.

कोरोना का खौफ, मास्‍क और पहनकर आयेंगे विधायक

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर सभी विधायकों से अनुरोध किया गया है कि वे किसी अन्य व्यक्ति को अपने साथ में लेकर न आयें. केवल विधायक उपस्थित रहेंगे. कोरोना वायरस से निपटने के लिए मास्क से लेकर बाकी जो सारे मानदंड हैं, बैठने में डेढ़ मीटर की दूरी हो, ये सारे मानदंड के तहत ही बैठक होगी और उसी के तहत शपथ ग्रहण का समारोह भी होगा. इसके अलावा विधायकों से आग्रह किया गया है कि किसी प्रकार के सहयोगी, स्टाफ, गनमैन को लेकर न आयें.

भाजपा विधायक दल की बैठक

आज शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा. राजभवन सूत्रों ने बताया, शपथ ग्रहण समारोह सोमवार रात 9 राजभवन में होगा.

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के इस्‍तीफे बाद अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. खबर है पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एकब बार फिर से सत्ता संभालेंगे. शपथ ग्रहण समारोह आज रात 9 बजे राजभवन में होगा.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel