26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB HS Exam : अगले साल उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरु होगी तीन मार्च से

WB HS Exam : वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, 18 मार्च तक चलनेवाली हायर सेकेंडरी परीक्षा के पहले दिन बंगाली, इंग्लिश, हिंदी, नेपाली, उर्दू, संताली, ओड़िया, तेलुगु, गुजराती और पंजाबी की परीक्षाएं होंगी.

WB HS Exam : पश्चिम बंगाल में उच्च माध्यमिक (Higher Secondary) की अगले साल की फाइनल परीक्षा तीन मार्च, 2025 से शुरू होगी. वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, 18 मार्च तक चलनेवाली हायर सेकेंडरी परीक्षा के पहले दिन बंगाली, इंग्लिश, हिंदी, नेपाली, उर्दू, संताली, ओड़िया, तेलुगु, गुजराती और पंजाबी की परीक्षाएं होंगी.

3 मार्च से 18 मार्च तक होगी उच्च माध्यमिक की परीक्षा

  • चार मार्च को वोकेशनल सब्जेक्ट्स की परीक्षाएं ली जायेंगी. इंग्लिश, बंगाली, हिंदी, नेपाली और अल्टरनेटिव इंग्लिश की परीक्षाएं पांच मार्च 2025 को होंगी.
  • छह मार्च को इकोनॉमिक्स
  • सात को फिजिक्स, न्यूट्रिशन, एजुकेशन तथा अकाउंटेंसी की परीक्षा होगी.
  • कंप्यूटर साइंस, मॉडर्न कंप्यूटर अप्लीकेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डाटा साइंस, पर्यावरण, हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन, म्यूजिक और विजुअल आर्ट्स के लिए काउंसिल ने आठ मार्च की तिथि तय की है.
  • 10 मार्च को कॉमर्शियल लॉ, फिलोसॉफी, ऑडिटिंग और सोशियोलॉजी की परीक्षा ली जायेगी.
  • केमिस्ट्री, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, संस्कृत, पर्सियन, अरेबिक तथा फ्रेंच की परीक्षा 11 मार्च को होगी.
  • 13 मार्च को मैथ्स, साइकोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, एग्रोनॉमी और हिस्ट्री की परीक्षा होगी.
  • 17 मार्च को बायो साइंस, बिजनेस स्टडीज तथा पॉलिटिकल साइंस.
  • स्टैटिस्टिक्स, जियोग्राफी, कॉस्टिंग एंड टैक्सेशन, होम मैनेजमेंट और फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट की परीक्षाएं अंतिम दिन अर्थात 18 मार्च 2025 को ली जायेंगी. Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का कटाक्ष, भाजपा ने बंगाल में छीन ली 26,000 शिक्षकों की नौकरी और अब पैसे देकर खरीद रहें है वोट
Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel