Azadi Ka Amrit Mahotasav In Lucknow: ‘भारत’ इस शब्द में एक ऐसी समता और एकता फैली हुई है. जो भिन्न-भिन्न जातियों, धर्मो और संप्रदायों को एक धागे में पिरोती है. भारत देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. इस दिन को हर साल जोश और उत्साह के साथ पूरे देश में मनाया जाता है. आज हम जिस आजादी को जी रहे हैं. खुली हवा में सांस ले रहे हैं. उसका श्रेय हमारे स्वंतत्रता सेनानियों को जाता है. देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव में हर घर पर तिरंगा लहराने की तैयारी है. इस अभियान का जोश देश के तमाम हिस्सों में देखने को मिल रहा है. शहर से लेकर गांव तक आजादी के जश्न का रंग दिखने लगा है.
लेटेस्ट वीडियो
Azadi Ka Amrit Mahotsav: शहर से लेकर गांव तक लहरा रहा तिरंगा, जय हिंद के नारों से गूंज रहे घर
देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव में हर घर पर तिरंगा लहराने की तैयारी है. इस अभियान का जोश देश के तमाम हिस्सों में देखने को मिल रहा है. शहर से लेकर गांव तक आजादी के जश्न का रंग दिखने लगा है.
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए