लाइव अपडेट
ओपी राजभर ने कही ये बात
यूपी में भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के साथ नजर आए.
Tweet
अब तक इतने पड़े वोट
उत्तर प्रदेश की राजधानी में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान जारी है. विधानभवन के तिलक हॉल में दोपहर 1 बजे तक कुल 383 मत डाले जा चुके हैं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की भविष्यवाणी
यूपी विधानसभा में वोट डालने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू ऐतिहासिक संख्या के साथ राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगी. सभी प्रतिनिधियों ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया है. हर कोई उनका समर्थन कर रहा है.
Tweet
अखिलेश यादव का बड़ा बयान
मतदान से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं यशवंत सिन्हा के पक्ष में वोट करूंगा. देश में कोई ऐसा होना चाहिए जो सरकार को समय-समय पर अर्थव्यवस्था की स्थिति बता सके. श्रीलंका का हाल देखिए. इसलिए राष्ट्रपति ऐसा होना चाहिए जो समय-समय पर यह कह सके.
Tweet
यशवंत सिन्हा का बड़ा बयान
विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने नोएडा में कहा कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाले दिनों में ये दिशा तय करेगा कि भारत में प्रजातंत्र बचेगा या धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा. अभी तक मिले संकेत से पता चलता है कि हम समाप्ती की ओर बढ़ रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपति चुनाव में मतदान कर दिया है.
Tweet