लाइव अपडेट
कानपुर के परमपुरवा में नमकीन की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
कानपुर के परमपुरवा में नमकीन की फैक्ट्री में आग लगी. फैक्ट्री कर्मियों ने बाहर निकल कर बचाई जान. दमकल विभाग की गाड़ी आग पर काबू पा लिया है. भीषण आग से लाखों का माल जलकर खाक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है. यह मामला जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा का है.
बांदा में सड़क हादसा, महिला की दर्दनाक मौत, ट्रक ने स्कूटी सवार को 3 किमी तक घसीटा
यूपी के बांदा में सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई. कृषि विवि की महिला कर्मचारी की मौत. ट्रक ने स्कूटी सवार को 3 किमी तक घसीटा.आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़ मौके से फरार,शहर कोतवाली के मवई गांव की घटना.
इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने मुंबई पहुंचे सीएम योगी
उत्तर-प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं. ताज होटल में निवेशकों से मुलाकात करेंगे.5 जनवरी को सीएम योगी उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी मुंबई में दो दिन के लिए दौरे पर हैं.
ज्ञानवापी आदि विश्वेश्वर वाद: जिला जल की अदालत में आज हुई सुनवाई
ज्ञानवापी आदि विश्वेश्वर वाद प्रकरण में सिविल जज फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट सीनियर डिविजन के आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतज़ामिया कमेटी की तरफ से याचिका दायर की थी, लेकिन जज की गैर मौजूदगी के चलते अब 18 जनवरी की तारीख़ दी गई है. इस बात की जानकारी हिंदू पक्ष के वकील शिवम गौर ने दी.
यूपी निकाय चुनाव, हाईकोर्ट के फैसले पर SC ने लगाई रोक
यूपी निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा तीन महीने का समय बहुत ज्यादा है. क्या इसे और पहले नहीं पूरा किया जा सकता है. यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया. 31 जनवरी को निकाय चुनाव की सीमा समाप्त हो रही.
माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में दिए गए आदेश का हम स्वागत करते हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 4, 2023
माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई समय सीमा के अंतर्गत ओबीसी आरक्षण लागू करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार निकाय चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करेगी।
खुशी दुबे की जमानत ‘भाजपा के अन्याय और नारी उत्पीड़न - अखिलेश यादव
खुशी दुबे की जमानत ‘भाजपा के अन्याय और नारी उत्पीड़न’ के दुष्प्रयासों की करारी हार है. भाजपा याद रखे अंततः जीत न्याय की ही होती है; अहंकार की नहीं. सपा नेता अखिलेश यादव
गाजियाबाद में ट्रेन में लगी आग दमकल मौके पर
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली थी. 2 दमकल मौके पर पहुंची. आग बुझा दी गई है. फिलहाल जानमाल का नुकसान नहीं. इस बात की जानकारी सीएफओ राहुल ने दी.
Uttar Pradesh | Today, information was received about fire in a train standing on the platform of Ghaziabad railway station. 2 fire tenders reached the spot. The fire has been extinguished. There is no loss of life: Rahul, CFO, Ghaziabad pic.twitter.com/oUSURbRViw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 4, 2023
साइकिल से कोचिंग जा रही एक छात्रा को एक कार ने पीछे से टक्कर मारी
यूपी के कौशाम्बी में एक जनवरी को बाजापुर पुल के पास साइकिल से कोचिंग जा रही एक छात्रा को एक कार ने पीछे से टक्कर मारी और करीब 200 मीटर तक घसीट. फिर गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. आरोपी चालक रामनरेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि मंझनपुर पुलिस दिल्ली जैसी घटना यूपी के कौशांबी में भी घटी है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेंदुआ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू जारी
यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. DFO प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि, "7 टीमें इसमें काम कर रही हैं. कल रात से हम यहां पर हैं. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आज उसे रेस्क्यू कर पाएं। बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर पर इसका मूवमेंट देखा गया है."
पूर्व सांसद जयाप्रदा को दो गैर जमानती वारंट में मिली जमानत
प्रदेश के रामपुर जनपद में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद बुधवार को पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा कोर्ट में पेश हुईं इसमें उन्होंने जमानत की अर्जी लगाई, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए जमानत मंजूर की. कोर्ट ने दोनों मामलों में 25-25 हजार रुपये के एक-एक जमानती दाखिल करने के बाद जयाप्रदा को जमानत दे दी.
गोरखपुर पहुंचे मुख्य सचिव-डीजीपी, खिचड़ी मेले की तैयारियों का लेंगे जायजा
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान आज गोरखपुर दौरे पर हैं. दोनों अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे और इसके बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया. दोनों अफसर यहां विकास कार्यों, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बैठक करेंगे. इसके साथ ही खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर गोरखनाथ मंदिर का निरीक्षण और समीक्षा बैठक करेंगे.
कक्षा 8 तक के सरकारी स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश
प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने आठवीं तक के सभी बोर्डों के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी कर दी है. वहीं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच ही किया जाएगा. विभागीय अधिकारियों के अनुसार जहां जिलाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित किया है, वहां उस हिसाब से 9वीं से 12वीं कक्षा तक अवकाश रहेगा.
मदन भैया को विधान सभा की सदस्यता की शपथ
उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने आज विधान भवन स्थित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल में जनपद मुजफ्फरनगर के विधानसभा क्षेत्र खतौली से नवनिर्वाचित विधायक, मदन भैया को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, एवं विधान सभा कार्य संचालन नियमावली की प्रति भेंट की.