लाइव अपडेट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लखनऊ दौरा आज, राजधानी में होगा नागरिक अभिनंदन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार शाम राजधानी लखनऊ पहुंचेंगी. उनका यहां लोक भवन में नागरिक अभिनंदन होगा. राष्ट्रपति बनने के बाद वह पहली बार लखनऊ आ रही हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रख्यात रंगमंच कलाकार, साहित्याकर, लेखक, प्रोफेसर, शिक्षक, चिकित्सक, खिलाड़ी, शिल्पकार, लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारी व अन्य लोग राष्ट्रपति का अभिनंदन करेंगे. राष्ट्रपति रविवार रात रात राजभवन में विश्राम करेंगी. इसके बाद अगले दिन 13 फरवरी को जनजातीय समाज के लोगों से मुलाकात करेंगी. प्रदेश सरकार की ओर से सुबह 8.50 बजे प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित फिल्म का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. आदिवासी जाति बुक्सा के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगी और उन्हें प्रमाण पत्र देंगी. सुबह 10.30 बजे से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी. राष्ट्रपति 13 फरवरी को दोपहर दोपहर बाद वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगी.
लखनऊ के गुडम्बा इलाके में एटीएस ने की छापेमारी
लखनऊ के गुडम्बा इलाके में एटीएस ने छापेमारी की. गुडम्बा के RD अपार्टमेंट में ATS का छापा। अपार्टमेंट को टीम ने गेट सील किया. ऑनलाइन कॉल सेंटर पर ATS ने छापेमारी की.
बाराबंकी में स्कूली वैन और कार के बीच टक्कर, कई घायल
बाराबंकी में स्कूली वैन और कार से बीच भीषण टक्कर हो गई. इस दौरान दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. मिली जानकारी के अनुसार वैन ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कई बच्चे घायल हो गए.वैन में छह से अधिक बच्चे सवार थे. सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. बता दें पूरा मामला सफदरगंज थाने के मौलाबाद चौराहे का है.
यूपी में जिला विद्यालय निरीक्षकों के तबादले, देखें सूची
यूपी में जिला विद्यालय निरीक्षिकों (DIOS) के तबादले किये गये हैं.
अचल सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात
कमलेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक हमीरपुर
विजय पाल सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा
योगराज सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक सहारनपुर
रावेंद्र सिंह बघेल जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ
विकायल जिला विद्यालय निरीक्षक भदोही बने
अशोक कुमार सिंह सहायक शिक्षा निदेशक प्रयागराज
अवध किशोर जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकरनगर
उमेश कुमार त्रिपाठी बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर
संतोष कुमार मिश्र बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर
आदर्श कुमार त्रिपाठी बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर
नरेंद्र देव पांडेय बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर
धर्मेंद्र शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर बने
सच्चिदानंद यादव जिला विद्यालय निरीक्षक कौशांबी
नरेंद्र पाल सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रुखाबाद
सुधीर कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़
मनोज कुमार सिंह मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बस्ती.
कानपुर में बर्रा चौकी में खड़ी गाड़ियों में लगी आग, मौके पर दमकल
कानपुर में बर्रा चौकी में खड़ी गाड़ियों में भीषण आग लग गई. चौकी परिसर में खड़ी गाडियां जलकर खाक हुई. लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि लंबे समय से चौकी में दर्जनों गाड़ियां खड़ी थी.
आगरा G-20 में बोली केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
आगरा जी-20 में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 145 से ज्यादा प्रतिनिधियों की आज हिस्सेदारी रही. 13 देशों से 145 से ज्यादा प्रतिनिधि की हिस्सेदारी रही. भारत के लिए गर्व का विषय है. बता दें स्मृति ईरानी ऑस्ट्रेलिया,नीदरलैंड के प्रतिनिधि में शामिल हुई.
बीएचयू में छात्रों का प्रदर्शन, छात्रा के साथ छेड़खानी का है मामला
वाराणसी से एक बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार के बीएचयू में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. बताया जा रहा है कि दृष्टिविहीन छात्रों के समर्थन के लिए छात्राएं पहुंची है. छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में प्रदर्शन हो रहे हैं.
लखनऊ में 12 फरवरी से RLD चलाएगी अभियान, चौधरी अजीत सिंह के जन्मदिवस से होगी शुरुआत
लखनऊ में 12 फरवरी से प्रदेशभर में RLD अभियान चलाएगी. मिली जानकारी के अनुसार चौधरी अजीत सिंह के जन्मदिवस से अभियान की शुरुआत होगी. बताया जा रहा है कि मथुरा से जयंत चौधरी अभियान की शुरुआत करेंगे.
आगरा में पागल कुत्ते ने 2 मासूम बच्चों को काटा, दहशत में ग्रामीण
आगरा से एक बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार पगल कुत्ते ने दो मासूम बच्चों काटा है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे स्कूल से वापस आ रहे थे. इस दौरान कुत्ते ने उनपर हमला कर दिया. बता दें कि पूरा मामला बाह के प्रथमपुरा नहर के पास का है.
कानपुर में बस और पिकअप में भीषण टक्कर, कई यात्री गंभीर रूप से घायल
कानपुर में भीषण सड़क हादसा. बस और पिकअप में जोरदार टक्कर. मिली जानकारी के अनुसार बस में बैठी सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सभी घायलों को बिल्हौर सीएचसी भेजा गया है. पूरा मामला बिल्हौर क्षेत्र के उत्तरी बम्बा का है.
बलिया में गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, कई झोपड़ियां जलकर राख
बलिया में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया. सिलेंडर फटने से कई रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से लाखों का सामान जला. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. बता दें पूरा मामला, खरौनी के फिरंगी डोले का है.
निसबत अंसारी मामले में DG का बड़ा एक्शन, जेल अधीक्षक अनिल सागर को किया गया सस्पेंड
चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंची पत्नी निसबत अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची निसबत अंसारी मोबाइल व अन्य प्रतिबंधित सामान लेकर पहुंची थी. डिप्टी जेलर के कमरे में मुलाकात हो रही थी. इसी दौरान तलाशी में मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ. इस मामले में जेल प्रशासन की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. इसी बीच जेलर अशोक सागर को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा जेलर संतोष समेत कुल 8 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है.
We conducted a search & found out that Abbas Ansari was meeting his wife in a private room & it was not mentioned in meeting register. We also recovered mobile phones from them which is against law. Case filed against jail officials & those who’ve met him privately: SP,Chitrakoot pic.twitter.com/9LAc19z1Z6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 11, 2023