लाइव अपडेट
डिंपल यादव ने बड़े अंतर से रघुराज शाक्य को हराया
मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. मतगणना के बाद प्रशासन ने उन्हें विजयी घोषित किया. डिंपल यादव ने 288461 वोटों से भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को हराया है. डिंपल यादव ने 618120 वोट हासिल किए हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को 329659 मत मिले हैं.डिंपल को 64.08 प्रतिशत और रघुराज शाक्य को 34.18 फीसदी वोट मिले हैं.
ट्विटर पर शिवपाल ने अपना बायो बदला, नेता समाजवादी पार्टी लिखा
ट्विटर पर शिवपाल यादव ने अपना बायो बदला.शिवपाल ने खुद को नेता समाजवादी पार्टी लिखा.इससे पहले शिवपाल यादव के आवास और गाड़ी पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया का झंडा हटा दिया गया. इसकी जगह समाजवादी पार्टी के झंडे ने ले ली. अखिलेश यादव ने स्वयं शिवपाल यादव को सपा का झंडा सौंपा. इसे प्रसपा का सपा में औपचारिक तौर पर विलय माना जा रहा है.
डिंपल को 288461 मतों की बढ़त
मैनपुरी में डिंपल यादव और रघुराज शाक्य के बीच मतों का फासला और ज्यादा हो गया है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक डिंपल यादव ने 618120 वोट हासिल किए हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को 329659 मत मिले हैं. डिंपल 288461 मतों की बढ़त बना चुकी हैं.
डिंपल को 64.08 प्रतिशत मत मिले
मैनपुरी में डिंपल यादव की रिकार्ड जीत का ऐलान होना बाकी है. निर्वाचन आयोग जल्द इसकी घोषण करेगा. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक डिंपल यादव ने 617625 वोट हासिल किए हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को 329489 मत मिले हैं. डिंपल को 64.08 प्रतिशत और रघुराज शाक्य को 34.18 फीसदी वोट मिले हैं.
यह जीत नेताजी के आशीर्वाद और आदर्श की है। pic.twitter.com/vr3acWeTv7
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) December 8, 2022
डिंपल पर वोटों की बारिश, जीत का ऐलान बाकी
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर डिंपल यादव ने अब भारी बढ़त बना ली है.संसदीय क्षेत्र में मतगणना पूरी हो गई है. डिंपल की जीत की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. ताजा अपडेट के मुताबिक डिंपल यादव ने 251691 वोटों की बढ़त बनायी है. सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को 538259 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को 286568 मत मिले.
शिवपाल यादव के घर-गाड़ी पर लगा सपा का झंडा
मैनपुरी उपचुनाव के नतीजों ने मुलायम परिवार को सियासी तौर पर भी एक कर दिया है.शिवपाल यादव के आवास और गाड़ी पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया का झंडा हटा दिया गया है. इसकी जगह समाजवादी पार्टी के झंडे ने ले ली है. अखिलेश यादव ने स्वयं शिवपाल यादव को सपा का झंडा सौंपा. इसे प्रसपा का सपा में औपचारिक तौर पर विलय माना जा रहा है. शिवपाल यादव ने कहा कि अब हर जगह सपा का झंडा लगाया जाएगा.

जसवंतनगर में डिंपल ने रघुराज शाक्य को 106448 मतों से हराया
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा ने इतिहास रच दिया है. डिंपल यादव की जीत का मार्ग प्रशस्त करने में शिवपाल यादव ने निर्णायक भूमिका अदा की है. शिवपाल यादव की अपील का जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में बड़ा असर हुआ और लोगों ने डिंपल यादव को भारी वोट दिए.जसवंतनगर में वोटों की गिनती खत्म होने के बाद डिंपल यादव ने 164659 मत हासिल किए, जबकि भाजपा उम्मीदवार रघुराज शाक्य को मात्र 58211 वोट मिले. अंतिम चरण के बाद डिंपल यादव ने 106448 मतों से जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को हराया.
उपचुनाव में तीनों सीट पर बढ़त के बाद सपा का ट्वीट
उपचुनाव की ताजा स्थिति को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया. पार्टी ने सत्ता पक्ष पर तमाम हथकंडे अपनाने के बावजूद पीछे रहने की बात कही. पार्टी ने ट्वीट किया कि मैनपुरी में समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर. रामपुर में प्रशासन और पुलिस के अत्याचार के बावजूद समाजवादी पार्टी आगे. खतौली विधानसभा में सपा गठबंधन ने शानदार बढ़त बनाई.
अखिलेश पहुंच रहे सैफई, डिंपल को मिलने लगी बधाइयां
मैनपुरी में उपचुनाव एकतरफा हो गया है. डिंपल यादव की जीत सुनिश्चित होती देख सपा कार्यकर्ता बेहद गदगद हैं. वहीं सैफई में भी मुलायम परिवार के लोग बेहद उत्साहित हैं. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई पहुंचने वाले हैं, जहां वह परिवार के सदस्यों व अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे. शिवपाल यादव ने भी जसवंतनगर में डिंपल को भारी मत मिलने पर जनता का आभार जताया है. शिवपाल यादव की पत्नी भी डिंपल यादव से मिलने पहुंची. पार्टी नेताओं ने अभी से डिंपल यादव को बधाई देना शुरू कर दिया है.
शिवपाल यादव ने ट्वीट कर दिया जनता को धन्यवाद
मैनपुरी में डिंपल यादव की रिकार्ड जीत की ओर आगे बढ़ने से सैफई कुनबा बेहद उत्साहित है. शिवपाल यादव ने ट्वीट कर जनता को धन्यवाद दिया. शिवपाल ने लिखा- मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार. जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा श्रीमती डिम्पल यादव जी को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद.
रिकार्ड जीत की तरफ आगे बढ़ रहीं डिंपल यादव
मैनपुरी से डिंपल यादव रिकार्ड जीत की तरफ आगे बढ़ रही हैं. 24वें राउंड की वोटिंग के बाद डिंपल यादव 1 लाख 10 हजार वोट से आगे चल रही हैं. वहीं जसवंतनगर सीट से वह करीब 80 हजार वोटों की बढ़त बनाये हुए हैं. इस तरह उपचुनाव एकतरफा हो गया है और डिंपल यादव रिकार्ड जीत की ओर आगे बढ़ रही हैं.
जसवंतनगर में डिंपल 66 हजार से अधिक मतों से आगे
मैनपुरी के जसवंतनगर में 21वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. यहां डिंपल यादव 66653 वोटों से आगे चल रही हैं. जसवंतनगर में डिंपल यादव को 102569 वोट मिले हैं. जसवंतनगर में रघुराज शाक्य को 35916 वोट प्राप्त हुए हैं. डिंपल यादव 90 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रही हैं, उनके मतों की बढ़त लगातार बढ़ती जा रही है.
डिंपल यादव 90 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
मैनपुरी में 20वें राउंड की वोटिंग खत्म होने के बाद सपा का दबदबा और बढ़ गया है. पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव यहां 90 हजार से अधिक मतों की बढ़त बना चुकी हैं. बीजेपी उम्मीदवार रघुराज शाक्य काफी पीछे हैं और वह लड़ाई से बाहर होते नजर आ रहे हैं.
मैनपुरी में डिंपल 70 हजार मतों से आगे, जसवंतनगर में 50 हजार की लीड
जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में डिंपल यादव 50 हजार वोट से आगे चल रही हैं. वहीं मैनपुरी में डिंपल यादव को करीब 70 हजार वोट की लीड मिल चुकी है. हालांकि मैनपुरी की भोगांव सीट से बीजेपी के लिए राहत की खबर है. यहां रघुराज शाक्य ने भोगांव सीट पर करीब 800 वोटों की बढ़त बनाई है.
मैनपुरी में भाजपा जिलाध्यक्ष के बूथ पर भी पार्टी पिछड़ी
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की मतगणना में डिंपल यादव लगातार अपनी बढ़त बनाये हुए हैं. भाजपा यहां सपा से काफी पिछड़ती नजर आ रही है. सरकार और संगठन से जुड़े लोगों के चुनाव प्रचार, सियासी हमलों के बावजूद भाजपा यहां बेहतर प्रदर्शन करने का मौका खोती दिखायी दे रही है. पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप के गांव के बूथ पर भी बीजेपी पिछड़ गई है. इससे सपा खेमा बेहद उत्साहित है. डिंपल यादव 61 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं.
जसवंतनगर में सपा का चला जादू, काम आई शिवपाल की अपील
जसवंतनगर सीट पर डिंपल यादव एतिहासिक बढ़त की ओर आगे बढ़ रही हैं. शिवपाल यादव ने अपने इस विधानसभा क्षेत्र में डिंपल यादव के लिए वोट मांगे थे. उन्होंने कहा था कि नेताजी की बहू मेरी भी बहू हुई और अखिलेश को भैया मानते हैं तो अपनी भाभी को वोट देना. शिवपाल यादव की ये अपील कारगर साबित होती नजर आ रही है.
जसवंतनगर सीट पर डिंपल यादव को 26 हजार से ज्यादा मतों की बढ़त
मैनपुरी में चाचा शिवपाल यादव को साथ लेना सैफई कुनबे के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर में सपा भारी बढ़त बनाये हुए है. इस सीट पर डिंपल यादव को 47,278 वोट और बीजेपी के रघुराज शाक्य को 21,135 वोट मिले हैं.डिंपल यादव 26143 वोट से आगे चल रही हैं.
मैनपुरी में डिंपल यादव को करीब 70 फीसदी वोट
मैनपुरी उपचुनाव में भाजपा तमाम कोशिशों के बावजूद सपा का तिलिस्म तोड़ने में नाकाम नजर आ रही है. मतगणना की शुरुआत से ही डिंपल यादव भाजपा उम्मीदवार रघुराज शाक्य से आगे चल रही हैं. डिंपल यादव करीब 50 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. उन्हें अभी तक कुल मतों में से लगभग 70 फीसदी वोट मिले हैं. जसवंतनगर में डिंपल यादव करीब 25 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
रघुराज शाक्य अपने ही बूथ पर डिंपल यादव से पिछड़े
रघुराज शाक्य अपने ही बूथ पर डिंपल यादव से पिछड़ते नजर आ रहे हैं. घौलपुर खेड़ा गांव में 187 वोटों से रघुराज शाक्य डिंपल यादव से पिछड़ गए हैं. डिंपल यादव पांचों विधानसभा क्षेत्र से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. रघुराज शाक्य के पक्ष में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो रैलियां की थी. योगी सरकार के कई मंत्रियों ने मैनपुरी में आक्रामक प्रचार किया था. लेकिन, मतगणना की शुरुआत से रुझान डिंपल यादव के पक्ष में हैं, वह लगातार बढ़त बनाये हुए हैं.
डिंपल यादव आठवें राउंड में भी आगे, सपा उत्साहित
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की मतगणना में समाजवादी पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए है. पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव मतगणना शुरू होने के बाद से ही भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य से आगे चल रही हैं. डिंपल यादव ने आठवें राउंड के बाद अब 36664 मतों की बढ़त बना ली है.
मैनपुरी की पांचों विधानसभा में डिंपल आगे, 35000 से अधिक वोट से आगे
मैनपुरी की पांचों विधानसभा में डिंपल 35000 से अधिक वोट से आगे हैं. जसवंत नगर में 15000 वोट से आगे हैं. जसवंत नगर से शिवपाल सिंह यादव विधायक हैं. करहल से 6000 से अधिक वोट से आगे हैं. करहल से अखिलेश यादव विधायक हैं.
छठे राउंड के बाद रुझान.
जसवंतनगर विधानसभा से 16930 मतों से सपा की डिंपल यादव आगे
डिंपल यादव ...27862
रघुराज सिंह शाक्य ....10932