लाइव अपडेट
बरेली में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, दो पक्षों की फायरिंग में तीन लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बुधवार शाम जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हो गई. इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत होने की बात सामने आई है, जबकि कई लोग घायल हैं. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. बरेली के साथ ही बदायूं सीमा के थाना दातागंज की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस तीनों शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में पुरानी गैंगवार बताई जा रही है. यह गांव रामगंगा और गंगा नदियों के बीच कटरी की है, जो फरीदपुर थाना क्षेत्र, और बदायूं की सीमा पर है.यह फायरिंग घंटों चली.इसमें मरने वालों की पहचान सरदार परमवीर सिंह, देवेंद्र सिंह व एक अन्य के रूप में हुई है.इसके साथ ही सुरेश सिंह समेत दो घायल हुए हैं.फायरिंग का आरोप सुरेश प्रधान के गुट पर है.करीब एक हजार बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दो दिन पहले ही फरीदपुर के तहसीलदार ने करीब 53 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.इसके बाद से ही तनाव था.घटना के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए हैं.मामले की जांच चल रही है.
प्रतापगढ़ में दीवार गिरने से मासूम की मौत, 4 लोग घायल
प्रतापगढ़ में दीवार गिरने से मासूम की मौत हो गई. जबकि हादसे में 4 लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार अलाव तापने के दौरान कच्ची दीवार गिर गई. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह मामला दिलीपपुर के सरखेलपुर गांव का है.
पीएम मोदी 13 जनवरी को दिखाएंगे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एम.वी. गंगा विलास को हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एम.वी. गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एम.वी. गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे। pic.twitter.com/fbM3Y4hz7E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2023
मुख्यमंत्री योगी राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने आनंदीबेन को "सनातन धर्म" नामक पुस्तक भेंट की.
लखनऊ में कक्षा 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक रहेंगे बंद, डीएम ने जारी किये निर्देश
लखनऊ में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने नया आदेश जारी किया है. नये आदेश के तहत कक्षा 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी. ऑनलाइन व्यवस्था ना होने पर ऐसे विद्यार्थियों के लिए अवकाश रखा जाएगा.
कक्षा 10 और कक्षा 12 के जिन विद्यार्थियों के प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम हैं, उन्हें विद्यालय बुलाया जाएगा लेकिन स्कूलों को उन्हें ठंड से बचाने के विशेष प्रबंध करने होंगे.
प्रत्येक क्लास में ठंड से बचने के लिए हीटर लगाने होंगे
प्रैक्टिकल क्लासेस और एग्जाम्स के लिए विद्यार्थियों को खुले में नहीं बैठाया जाएगा
विद्यार्थियों के यूनिफार्म पहनने की बाध्यता नहीं होगी, कोई भी गर्म कपड़े पहन कर बच्चे स्कूल आ सकते हैं.
आप सांसद संजय सिंह समेत छह आरोपियों को तीन माह की सजा
सुल्तानपुर कोर्ट ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पूर्व विधायक अनूप संडा समेत 6 लोगों को सड़क जाम करने के मामले में दोषी ठहराते हुए तीन माह की सजा सुनाई है.
लखनऊ में धारा 144 लागू, आगामी त्योहारों के मद्देनजर लगाई गई
यूपी की राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू कर दिया गया है. JCP एलओ पीयूष मोर्डिया ने धारा 144 लगाई. आगामी त्योहारों को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है. धरना प्रदर्शन को
CA फाइनल एग्जाम 2022 का रिजल्ट जारी, लखनऊ की खुशी अग्रवाल ने किया टॉप
लखनऊ, CA फाइनल एग्जाम 2022 का रिजल्ट आज जारी तक दिया गया है. जिसमें देश भर में 12825 लोगों ने क्वालीफाई किया. इसमें यूपी के होनहारों ने भी बाजी मारी. लखनऊ की खुशी अग्रवाल ने टॉप किया. जबकि प्रयागराज से आबिद ने CA फाइनल क्वालीफाई किया.
बुलंदशहर में मिट्टी का ढेर गिरा 4 महिलाएं दब गई
बुलंदशहर के थाना नरसेना के गजरौला गांव में कुछ महिलाएं गंगा किनारे मिट्टी एकत्रित कर रही थी. इस दौरान मिट्टी का ढेर गिर गया. जिसमें 4 महिलाएं दब गई. 4 में से 3 महिलाओं को बचा लिया गया है. जबकि एक की मृत्यु हो गई है. इस बात की जानकारी एसएसपी श्लोक कुमार ने दी.
थाना नरसेना के गजरौला गांव में कुछ महिलाएं गंगा किनारे मिट्टी एकत्रित कर रही थी, इस दौरान मिट्टी का ढेर गिर गया और 4 महिलाएं उसमें दब गई। 4 में से 3 महिलाओं को बचा लिया गया है, एक की मृत्यु हो गई है: श्लोक कुमार, बुलंदशहर एसएसपी, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/ENwPxm8oK1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2023
सपा नेता आज़म खान मानहानि मामले में पेशी के लिए पहुंचे बांद्रा कोर्ट
सपा नेता आज़म खान मानहानि मामले में पेशी के लिए बांद्रा कोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीजिया से बात करते हुए कहा, "सब परेशान करने के लिए किया जा रहा है, मैंने कोई गुनाह नहीं किया. अब तक पूंजीपतियों ने विश्वविद्यालय बनवाए. मैं गरीब आदमी हूं, मैंने एक विश्वविद्यालय बनाया जिसमें अनाथ बच्चों की फ़ीस नहीं लगती."
सपा नेता आज़म खान मानहानि मामले में पेशी के लिए बांद्रा कोर्ट पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2023
उन्होंने कहा, "सब परेशान करने के लिए किया जा रहा है, मैंने कोई गुनाह नहीं किया। अब तक पूंजीपतियों ने विश्वविद्यालय बनवाए। मैं गरीब आदमी हूं, मैंने एक विश्वविद्यालय बनाया जिसमें अनाथ बच्चों की फ़ीस नहीं लगती।" pic.twitter.com/6WGASJEk1n
आगरा में सड़क दुर्घटना, युवक की दर्दनाक मौत
आगरा में सड़क दुर्घटना में मोपेड सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खेरागढ़ के भिलावली मोड़ के पास दुर्घटना हुई.
फतेहपुर सामूहिक धर्मांतरण केस में 60 करोड़ की विदेशों से फंडिंग के मिले सबूत
फतेहपुर में धर्मांतरण पर बड़ा खुलासा हुआ है. सामूहिक धर्मांतरण केस में 60 करोड़ की विदेशों से फंडिंग के सबूत मिले हैं. अमेरिका, लंदन, कनाडा और पाकिस्तान से फंडिंग की बात सामने आई है. बोर्ड मेंबर ने विभिन्न बैंकों के 72 खातों की जानकारी दी है. विवेचक ने बोर्ड मेंबर को स्वतंत्र गवाह मानकर बयान दर्ज किए हैं. हरिहरगंज इवेंजलिकल चर्च में 15 अप्रैल 2022 को सामूहिक धर्मांतरण का 56 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। प्रकरण की जांच में धर्मांतरण की फंडिंग के तार प्रयागराज नैनी सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी आर्फ एग्रीकल्चर टेक्नालॉजी एंड साइंस (शुआट्स) प्रबंध समिति से जुड़े हैं.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का लखनऊ में रोड शो, मंत्री नंद गोपाल नंदी करेंगे नेतृत्व
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का लखनऊ में रोड शो आज अंसल गोल्फ सिटी स्थित एक स्थानीय होटल से शुरू होगा. मंत्री नंद गोपाल नंदी इसका नेतृत्व करेंगे. नामी उद्योगपति इस रोड शो में शामिल हो रहे हैं. यह रोड शो मुख्यमंत्री आवास पर सम्पन्न होगा.
आशीष मिश्रा को फिलहाल नहीं मिलेगी जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने 20 जनवरी तक स्थगित की सुनवाई
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को फिलहाल जमानत नहीं मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई 20 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है. आशीष मिश्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत रद्द के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
सीएम योगी ने गोरखपुर में मृतकों के परिजनों को दी पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत प्रेस फोटोग्राफर डीके गुप्ता व भोजपुरी गायक संतराज गोरखपुरी के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. बुधवार सुबह सीएम योगी ने स्व. डीके गुप्ता व स्व. संतराज गोरखपुरी के परिजनों से गोरखनाथ मंदिर के अपने सभाकक्ष में मुलाकात की. उन्होंने गहरी शोक संवेदना जताने के साथ परिजनों को ढांढस भी बंधाया. मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की धनराशि का चेक प्रदान किया. साथ ही दोनों के परिवारों को आश्वस्त किया कि दुख और संकट की घड़ी में वह और उनकी सरकार हर वक्त साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने दोनों परिवारों के लोगों से संवाद करते हुए कहा कि किसी भी तरह की आवश्यकता होने पर वह उनसे संपर्क कर सकते हैं.
