लाइव अपडेट
कुशीनगर में खाना बनाने के दौरान मकान में लगी आग
कुशीनगर में खाना बनाने के दौरान मकान में आग लग गई. अगल बगल के 9 घर आग के चपेट में आए. घर में रखा सारा सामान जल कर राख. काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू। सूचना पर मौके पर SDM कप्तानगंज पहुंची। रामकोला थाना क्षेत्र के धनौजी में आग लगी थी.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर हादसा हो गया. पुलिया क्रॉस करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आया युवक. हादसे में 20 साल के युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह मामला फतेहाबाद की एक्सप्रेसवे सर्विस रोड का है.
बीजेपी के लोगों की 99 गलतियां माफ, अब पानी सर के ऊपर जा रहा है: शिवपाल यादव
सपा-भाजपा के ट्विवटर वार के बीच शिवपाल यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी मामले में इटावा में कहा कि बीजेपी के लोगों की 99 गलतियां माफ कर दी हैं. अब पानी सर के ऊपर जा रहा है. हम समाजवादी सड़क से संसद तक घेरेंगे, प्रदेश से भाजपा का सफाया जल्द होगा.
BJP विधायक नंदकिशोर का विवादित बयान
गाजियाबाद के लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोनी में कुछ फर्जी बिजली कर्मी घूम रहे हैं, जो लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. अगर ऐसे लोगों का पता चलता है तो लोग उन फर्जी बिजली कर्मियों को पकड़कर अपने पास बैठा लें और उनको जान से मार दें. उन्होंने कहा कि अगर लोग ऐसा नहीं कर सकते हैं तो मुझे बुला ले. मैं खुद आऊंगा और उन कथित बिजली कर्मियों की हत्या कर दूंगा. यह बयान जमकर वायरल हो रहा है. यह मामला लोनी के लाल बाग कॉलोनी का है. जहां पर कुछ कथित बिजली एक कर्मी घर में पहुंचे थे. इनमें से एक पीड़ित के घर कुछ बिजली कर्मी पहुंचे और बिजली के मीटर में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए लाखों रुपये रिश्वत की मांग की. डर की वजह से पीड़ित ने अपनी मेहनत की कुछ कमाई उन लोगों को दे दिया और वह लोग फरार भी हो गए. कॉलोनी वासियों ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर को बताया कि कुछ लोग आए थे, जिन्होंने खुद को विजिलेंस डिपार्टमेंट से बताया और कहा कि वह बिजली से संबंधित चेकिंग कर रहे हैं.
गृहमंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
दिल्ली में आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. केशव प्रसाद मौर्य अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. केशव प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा,आज नई दिल्ली में मा0 गृह व सहकारिता मंत्री, भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले आदरणीय श्री @AmitShah जी से उनके आवास पर आत्मीय भेंटकर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया. भेंट हेतु अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आदरणीय गृह मंत्री जी का हार्दिक आभार.
आज नई दिल्ली में मा0 गृह व सहकारिता मंत्री, भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले आदरणीय श्री @AmitShah जी से उनके आवास पर आत्मीय भेंटकर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 9, 2023
भेंट हेतु अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आदरणीय गृह मंत्री जी का हार्दिक आभार। pic.twitter.com/8o9eVsLW4w
वाराणसी में एक रेस्टोरेंट में गार्ड ने फांसी लगाकर दी जान
वाराणसी से एक बड़ी खबर सामने आई है. एक रेस्टोरेंट में गार्ड ने फांसी लगाकर जान दे दी है. पुलिस के आत्महत्या की आशंका जताई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक नेपाल का रहने वाला था. मृतक की पहचान खड़ग नामक नेपाल निवासी के रूप में हुई है. रेस्टोरेंट संचालक से पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें यह पूरा मामला चितईपुर क्षेत्र के जलसा रेस्टोरेंट का है.
नोएडा सेक्टर-10 की एक कंपनी में भीषण आग
उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. सेक्टर 10 इलाके में एक कंपनी में भीषण आग लग गई है. फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं.
Uttar Pradesh: Fire broke out at a company in Noida's Sector 10 area. Fire engines are present on the spot. pic.twitter.com/taqwAw0cPq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 9, 2023