27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kakori Train Action Anniversary: आाजादी की 76वीं वर्षगांठ पर ‘माटी को नमन-वीरों का वंदन’ कर रहा पूरा देश

Kakori Train Action Anniversary: आाजादी की 76वीं वर्षगांठ 'माटी को नमन-वीरों का वंदन' करते हुए मनाई जा रही है. इस कड़ी में 9 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे स्वाधीनता दिवस उत्सव के तहत 15 अगस्त तक हर दिन गांव से लेकर नगरों और राजधानी लखनऊ तक कई आयोजन किए जाएंगे.

Kakori Train Action Anniversary: उत्तर प्रदेश में आाजादी की 76वीं वर्षगांठ ‘माटी को नमन-वीरों का वंदन’ करते हुए मनाई जा रही है. इस कड़ी में 9 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे स्वाधीनता दिवस उत्सव के तहत 15 अगस्त तक हर दिन गांव से लेकर नगरों और राजधानी लखनऊ तक कई आयोजन किए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस पर वीर शहीदों को नमन करेंगे. काकोरी कांड वास्तव में आजादी की लड़ाई का बेहद अहम हिस्सा है. पौने पांच हजार रुपए की ये डकैती अंग्रेजी सत्ता के सीने में एक नश्तर की तरह चुभी थी, जिसका सूरज कभी नहीं अस्त होता था. काकोरी में शहीद स्मारक पर उकेरी गई इबारतें खामोशी से आज भी वह कहानी कहती हैं. 9 अगस्‍त 1925 के द‍िन हुई ये घटना इत‍िहास के पन्‍नों में काकोरी कांड के नाम से दर्ज है. हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस घटना के नाम में बदलाव किया. सरकार ने इन सभी को बलिदानी मानने के साथ ही इसका नाम काकोरी एक्शन किया.

Rajneesh Yadav
Rajneesh Yadav
Video Producer

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel