22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Akshay Kumar: सीतापुर में लैंड हुआ अक्षय कुमार का हेलीकॉप्टर, ‘स्काई फोर्स’ की शूटिंग जारी है.

सीतापुर में 11 वीं वाहिनी पीएसी के परिसर में अभिनेता अक्षय कुमार का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ. हेलीकॉप्टर से जैसे ही अभिनेता निकले. दूर खड़े प्रशंसकों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. वह यहां मैडडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म स्काई फोर्स के लिए पहुंचे हैं.

Akshay Kumar In Sitapur: सीतापुर में 11 वीं वाहिनी पीएसी के परिसर में अभिनेता अक्षय कुमार का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ. हेलीकॉप्टर से जैसे ही अभिनेता निकले…दूर खड़े प्रशंसकों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. वह यहां मैडडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म स्काई फोर्स के लिए पहुंचे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान, निरमत कौर, वीर पहरिया व उत्तर प्रदेश के अन्य कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार एक वायुसेना अधिकारी की भूमिका में है. यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित बताई जा रही है. गुरुवार को अक्षय कुमार पीएसी में दौड़ लगाते नजर आए. उन्होंने परिसर में बनाए गए वायुसेना आदमपुर पंजाब कार्यालय के सेटअप का जायजा लिया. इसके बाद कुछ एक्शन शॉट्स फिल्माए गए. यह शूटिंग 5 सितंबर तक 11 वीं वाहिनी पीएसी परिसर में जारी रहेगी. अक्षय कुमार, सारा अली खान व अन्य कलाकारों की सुरक्षा के लिए सीतापुर पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. वहीं, उनके साथ प्राइवेट सिक्योरिटी भी है. पीएसी परिसर में अक्षय कुमार बम धमाकों के बीच बाइक से भागते आतंकी का पीछा करते नजर आएंगे. वहीं, इस दौरान गाड़ियां धमाकों के साथ हवा में उड़ती दिखाई देंगी. यह शूटिंग 5 सितंबर तक सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel