Ayodhya Ram Mandir Nirman: अयोध्या, श्रीरामजन्म भूमि में विराजमान रामलला के दर्शन का नया व स्थाई मार्ग रविवार से खुल गया है. दूसरी पाली में अपराह्न दो बजे वैदिक मंत्रोच्चार व पुष्प वर्षा के बीच जयघोष करते श्रद्धालुओं ने नये रास्ते पर कदम बढ़ाया और रामलला के दरबार में पहुंच कर नत मस्तक हुए. कड़ी धूप में पहुंचे श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर उनकी जांच के लिए अस्थाई टेंट की व्यवस्था की गयी थी. वहीं महिला व पुरुष दर्शनार्थियों की जांच के लिए पांच- पांच लेन के दो अलग – अलग चेक प्वाइंट बनाए गये थे. इसके अलावा तीसरा चेक प्वाइंट वीआईपी दर्शनार्थियों के लिए भी बनाया गया है. हालांकि यह सभी व्यवस्थाएं फौरी तौर पर अभी के लिए की गयी हैं. सुरक्षा जांच को आठ लेन में स्थाई , बूम बैरियर : निर्माणाधीन जन्मभूमि पथ पर अभी काफी काम शेष है.
लेटेस्ट वीडियो
Ram Mandir Nirman: राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, श्रद्धालुओं के लिए खुला नवनिर्मित राम जन्मभूमि पथ
Ayodhya Ram Mandir Nirman: श्रीरामजन्म भूमि में विराजमान रामलला के दर्शन का नया व स्थाई मार्ग रविवार से खुल गया है. दूसरी पाली में अपराह्न दो बजे वैदिक मंत्रोच्चार व पुष्प वर्षा के बीच जयघोष करते श्रद्धालुओं ने नये रास्ते पर कदम बढ़ाया और रामलला के दरबार में पहुंच कर नत मस्तक हुए.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए