Agra news: आगरा जगदीशपुरा क्षेत्र में पानी और सीवर की समस्या को लेकर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग अधिवक्ता सुरेश चंद सोनी के साथ संजय प्लेस स्थित उत्तर प्रदेश जल निगम के कार्यालय पर विरोध करने पहुंचे। उससे पहले ही कार्यालय के सभी अधिकारी मौके से नदारद हो गए। जिसके बाद यह सभी क्षेत्रीय लोग सैकड़ों की भीड़ के साथ विकास भवन पहुंचे और मुख्य विकास अधिकारी मणिकंदन से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। जिसमें समाजसेवी सुरेश चंद सोनी ने सीवर लाइन का काम कर रही कंपनी के ऊपर अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। साथ ही बताया कि कंपनी द्वारा सीवर और पानी की पाइप लाइन एक साथ डाल दी गई है। जिससे लोगों के घरों में सीवर का गंदा पानी पीने के पानी के साथ आ रहा है। क्षेत्रीय लोग बीमार हो रहे हैं गंदे पानी की वजह से बदबू से उनका बुरा हाल है।
लेटेस्ट वीडियो
Agra news: साहब घरों में आ रहा गंदा पानी, खाना बनाना हुआ मुश्किल
Agra news: जगदीशपुरा क्षेत्र में पानी और सीवर की समस्या को लेकर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग अधिवक्ता सुरेश चंद सोनी के साथ संजय प्लेस स्थित उत्तर प्रदेश जल निगम के कार्यालय पर विरोध करने पहुंचे. उससे पहले ही कार्यालय के सभी अधिकारी मौके से नदारद हो गए.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए