22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghosi By Election Result: घोसी में जीत किसकी, हार किसकी, जानें किसकी प्रतिष्ठा दांव पर, क्या है रिजल्ट का गणित

घोसी उपचुनाव का परिणाम यदि सपा के पक्ष में जाता है तो यह उनका मनोबल बढ़ाने और लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के टेस्ट के रूप में सामने आएगा. यदि बीजेपी जीतती है तो उसकी चुनावी रणनीति और दलबदलुओं को अपने पाले में करने के फैसले पर प्रश्नचिन्ह लगेगा.

घोसी विधानसभा चुनाव का परिणाम कई बड़े नेताओं की राजनीतिक कॅरियर पर असर डालेगा. सपा छोड़कर बीजेपी में गए दारा सिंह चौहान के लिये यह चुनाव सबसे अहम है. जिस तरह उनको बाहरी और दलबदलू साबित किया गया है, वह उनके पक्ष में नहीं जा रहा है. आधे चक्र की मतगणना के बाद जो रूझान मिले हैं, वह भी यही कह रहे हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाये हुए हैं. इसके बाद अगला नंबर आता है सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का. घोसी उपचुनाव को उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है. समाजवादी पार्टी के नेताओं अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव पर लगातार ओम प्रकाश राजभर और उनके बेटे अरुण राजभर ने हमला बोला है. अपनी बयानबाजी में उन्होंने राजनीति की मर्यादा तार-तार की है. यदि दारा सिंह चौहान चुनाव हारते हैं तो ओम प्रकाश राजभर और उनके बेटे के बड़बोले पर पर विराम लगेगा. साथ ही उनकी कद भी बीजेपी नेतृत्व के सामने घटेगा. पूर्वांचल को राजभर वोटों के सहारे राजनीति करने वाले ओम प्रकाश राजभर की उनके समाज पर पकड़ भी इस चुनाव में दिखेगी. वह भविष्य में मंत्री बन पाएंगे या उन्हें ऐसे ही रहना होगा, यह भी घोषी उपचुनाव के परिणाम पर निर्भर करेगा.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel