Hindon River Flood: नोएडा, गाजियाबाद में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति बनी हुई है. झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिली है. पर हिंडन नदी में आई बाढ़ के चलते हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. बाढ़ की वजह से ज्यादा से ज्यादा इलाके जलमग्न हो गए है. बारिश से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पानी भरा है. गाजियाबाद में बारिश से कई इलाकों की सड़कें डूब गई है. हिंडन नदी में आई बाढ़ के चलते घरों में पानी घुस गया है. बता दें कि नोएडा, गाजियाबाद में देर रात से बारिश हो रही है. नोएडा में पुराना सुतियाना तक नदी का पानी पहुंचा है. नोएडा में ओला के डंपिंग यार्ड में 400 गाड़ियां डूबी है. इंश्योरेंस न जमा करने पर यहां गाड़ियां लाई जाती हैं. हिंडन नदी में आई बाढ़ के पानी में गाड़ियां डूबी है. इकोटेक थाना क्षेत्र के पुराना सुतियाना में जलभराव हुआ है. भीषण गर्मी और उमस झेल रहे उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के लिए मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए जो पूर्वानुमान लगाया है उसके मुताबिक पश्चिम से लेकर पूर्वांचल और बुंदेलखंड तक भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की आशंका जाहिर की है. साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने को कहा है.
लेटेस्ट वीडियो
Hindon River Flood: हिंडन नदी काकहर, बाढ़ के चलते घरों में घुसा पानी, डूबी 400 गाड़ियां
Hindon River Flood: नोएडा, गाजियाबाद में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति बनी हुई है. झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिली है. पर हिंडन नदी में आई बाढ़ के चलते हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. बाढ़ की वजह से ज्यादा से ज्यादा इलाके जलमग्न हो गए है.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए