गोरखपुर को करोड़ों की सौगात देने पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, सड़क से लेकर जनसभा तक दिखा उत्साह, देखें Photos
PM Narendra Modi In Gorakhpur: गोरखपुर के लिए मंगलवार का दिन मंगलकारी साबित हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जनपद को तकरीबन 9600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए आए. हालांकि, वे इस दौरान विपक्षी दलों खासकर सपा पर खूब गरजे. इस बीच सड़क से लेकर जनसभा तक लोगों का नजारा ही बदल गया.
गोरखपुर को करोड़ों की सौगात देने पहुंचे pm नरेंद्र मोदी, सड़क से लेकर जनसभा तक दिखा उत्साह, देखें photos 8गोरखपुर को करोड़ों की सौगात देने पहुंचे pm नरेंद्र मोदी, सड़क से लेकर जनसभा तक दिखा उत्साह, देखें photos 9गोरखपुर को करोड़ों की सौगात देने पहुंचे pm नरेंद्र मोदी, सड़क से लेकर जनसभा तक दिखा उत्साह, देखें photos 10गोरखपुर को करोड़ों की सौगात देने पहुंचे pm नरेंद्र मोदी, सड़क से लेकर जनसभा तक दिखा उत्साह, देखें photos 11गोरखपुर को करोड़ों की सौगात देने पहुंचे pm नरेंद्र मोदी, सड़क से लेकर जनसभा तक दिखा उत्साह, देखें photos 12गोरखपुर को करोड़ों की सौगात देने पहुंचे pm नरेंद्र मोदी, सड़क से लेकर जनसभा तक दिखा उत्साह, देखें photos 13गोरखपुर को करोड़ों की सौगात देने पहुंचे pm नरेंद्र मोदी, सड़क से लेकर जनसभा तक दिखा उत्साह, देखें photos 14
Also Read: PM नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर को दिया रोजगार और सेहत का तोहफा, बोले-माफिया जेल में हैं निवेशक UP में निवेश कर रहे
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।