Ayodhya Ram Mandir Nirman: अयोध्या राम मंदिर के 14 दरवाजे अब स्वर्णजहित होंगे. इसके अलावा रामलला का सिंहासन भी सोने का बनेगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक में ये निर्णय लिए गए. मंदिर ट्रस्ट के सदस्य व विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष कामेश्वर चौपाल ने यह जानकारी दी. कामेश्वर ने बताया कि अब जो कर्मचारी मंदिर व ट्रस्ट कार्यालय में काम कर रहे है उन्हें सरकारी कर्मचारियों की तरह ही वेतन व सारी सुविधाएं दी जाएंगी. बैठक में यह भी तय किया गया कि ट्रस्ट के दिल्ली कार्यालय से अकाउंट के संचालन को और सुविधाजनक बनाने के लिए इसे अयोध्या ट्रस्ट कार्यालय से भी संचालित करने की व्यवस्था की जाएगी, जिससे एनआरआई भी इसमें सहयोग कर सकें. उन्होंने बताया कि अब तक मंदिर निर्माण पर करीब 900 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. फिलहाल मंदिर निर्माण का कुल बजट 1,800 करोड़ रुपये तय किया गया है.
लेटेस्ट वीडियो
Ayodhya Ram Mandir Nirman: अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में सोने के सिंहासन पर विराजेंगे रामलला
अयोध्या राम मंदिर के 14 दरवाजे अब स्वर्णजहित होंगे. इसके अलावा रामलला का सिंहासन भी सोने का बनेगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक में ये निर्णय लिए गए. मंदिर ट्रस्ट के सदस्य व विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष कामेश्वर चौपाल ने यह जानकारी दी.
Rajneesh Yadav
Video Producer
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए