UP MLC Chunav 2023: UP MLC Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर हो रहे एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव ने वोट डाला. इसके बाद सपा प्रमुख ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला. सपा प्रमुख ने कहा, “बीजेपी पिछडों और दलितों का हक छीन रही है. बीजेपी सरकार लोगों की नौकरी छीन रही है. यूपी में भी जातीय गणना होनी चाहिए. बीजेपी को सवाल का जवाब देना होगा. कुछ लोग पिछडों और दलितों को घोखा दे रहे हैं. अब तो केन्द्र सरकार की दस साल हो जायेगी, यह ’10 नंबरी’ हो गई है लेकिन कोई उपल्ब्धि नहीं है. कोई नहीं बताता कि जमीन पर कितना पैसा निवेश हो रहा है. बीजेपी सरकार ने काम नहीं किया है, वोट लेने के बाद बीजेपी बेटियों को अपमानित कर रही है.”
लेटेस्ट वीडियो
UP MLC Chunav 2023: एमएलसी चुनाव में वोट डालने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान
UP MLC Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर हो रहे एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव ने वोट डाला. इसके बाद सपा प्रमुख ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए