Swami Prasad Maurya Politics: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति के दिग्गज नेताओं में शुमार स्वामी प्रसाद मौर्य खबरों में छाए रहते हैं. अपने बयानों से मीडिया की सुर्खियां बटोरने वाले मौर्य को लेकर अटकलें लग रही हैं. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव से फौरन पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुए मौर्य अब फिर से बीजेपी में शामिल हो सकता हैं. ऐसी संभावना खुद उनकी बेटी के बयान के बाद से लग रही है. बदायूं से लोकसभा सांसद संघमित्रा मौर्य से मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल में उन्होंने पिता स्वामी मौर्य की BJP में वापसी की संभावना से इनकार नहीं किया. संघमित्रा ने कहा कि अगर पार्टी की तरफ से ऐसा निर्देश मिलता है तो वह निश्चित तौर पर प्रयास करेंगी. संघमित्रा ने आगे कहा, ‘मैं चाहती हूँ कि हमारे बीच की राजनीतिक दूरियाँ ख़त्म हों. पार्टी निर्देश दे तो उन्हें वापिस लाने की कोशिश करूँगी. मेरी वजह से पिता जी को कटाक्ष सुनने पड़ते हैं. और पिता जी की वजह से मुझे सुनने पड़ते हैं. हमारे बीच दूरी क्यों हो?’ रामचरितमानस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए संघमित्रा ने कहा कि यह सही बात है कि किसी की भी आस्था को ठेस पहुंचाने का काम नहीं करना चाहिए.
लेटेस्ट वीडियो
स्वामी प्रसाद मौर्य की होगी बीजेपी में घर वापसी? बेटी संघमित्रा मौर्य ने कर दिया बड़ा इशार
Swami Prasad Maurya Politics: स्वामी प्रसाद मौर्या को लेकर बीजेपी में वापसी की संभावना खुली है. बदायूं से लोकसभा सांसद संघमित्रा मौर्य से मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल में पिता स्वामी मौर्या की वापसी की संभावना से इनकार नहीं किया.
Rajneesh Yadav
Video Producer
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए