Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी जारी है. रामलला को 24 जनवरी को शुभ मुहूर्त में बेहद भव्य समारोह में गर्भगृह में विराजमान कराया जाएगा. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से इस तारीख का कार्यक्रम तय होते ही इसकी जानकारी दे दी जाएगी. इस बीच रामलला की मूर्तियों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. श्रीरामजन्म भूमि ट्रस्ट इसके लिए तीन मूर्तियों का निर्माण करा रहा है. इनमें से एक सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का चयन गर्भगृह में विराजमान कराने के लिए किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इन मूर्तियों का निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत तक पूरा हो गया है और इस महीने के अंत तक इन्हें ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा. इसके बाद ट्रस्ट इस पर अपना फैसला करेगा. मूर्तिकारों के मुताबिक 30 अक्टूबर तक मूर्ति राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दी जाएगी. 22 जनवरी 2024 को रामलला के विराजमान होने की संभावना के मद्देनजर इस काम को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है.
लेटेस्ट वीडियो
Ayodhya Ram Mandir: आपकी सोच से परे होगी रामलला की अद्भुत मूर्ति, 30 अक्तूबर तक ट्रस्ट को सौंपेंगे मूर्तिकार!
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी जारी है. रामलला को 24 जनवरी को शुभ मुहूर्त में बेहद भव्य समारोह में गर्भगृह में विराजमान कराया जाएगा. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर तारीख का ऐलान नहीं किया गया है,
Rajneesh Yadav
Video Producer
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए