लाइव अपडेट
गाजियाबाद में 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित
गाजियाबाद में 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किए गए है. DM ने 10-16 जुलाई तक अवकाश घोषित किया है. भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते फैसला लिया गया है. भारी बारिश के चलते 10-11 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है. कांवड़ यात्रा के चलते 12-16 जुलाई तक स्कूल बंद कर दिए गए है.

आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर सीएम योगी ने किया शोक व्यक्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवगंतों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस आपदा से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं.
लखनऊ में यूपी बीजेपी की बैठक खत्म, सभी जिलों में 98 ऑब्जर्वर किए गए नियुक्त
लखनऊ में यूपी बीजेपी की बैठक खत्म हो गयी. संगठन बदलाव के लिए सभी जिलों में 98 ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है. 15 जुलाई तक पर्यवेक्षकों से जिलाध्यक्षों के नाम मांगे गए है. 25 जुलाई तक नई टीम तैयार होगी.
मोहनलालगंज के सीसेंडी में वर्षों पुराना जर्जर लेखपाल आवास ढहा
मोहनलालगंज के सीसेंडी में वर्षों पुराना जर्जर लेखपाल आवास गिर गया. मलबे के नीचे कई मवेशियों के दबे होने की सूचना है. राहत कार्य में जुटे ग्रामीणों द्वारा मवेशी को बाहर निकालने का प्रयास जारी है.
गाजियाबाद में भारी बारिश से एक्सप्रेस वे पर मिट्टी का कटाव जारी
गाजियाबाद में भारी बारिश से एक्सप्रेस वे पर मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है. ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर मिट्टी का कटान जारी है. एक्सप्रेसवे पर सड़क की हिस्से की घेरबंदी हुई है. डासना स्थित एनएच 9 इंटर चेंज का मामला है.
नदी के किनारे सीढ़ी पर बैठे युवक का हाथ काटकर खा गया मगरमच्छ
बहराइच से बड़ी खबर सामने आ रही है. नदी के किनारे सीढ़ी पर बैठे युवक पर मगरमच्छ ने हमला किया है. मगरमच्छ ने युवक का हाथ काटकर खा गया है. युवक खुद को मगरमच्छ से किसी तरह बचा लिया. नाजुक हालत ने युवक को ग्राम प्रधान ने अस्प्ताल में भर्ती कराया, मुर्तिहा इलाके के सेमरी मलमला गांव की घटना बतायी जा रही है.
मथुरा में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा रुकमणी विहार, छात्रों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष
मथुरा के शहर कोतवाली क्षेत्र के रुकमणी विहार में छात्रों के दो गुटों के बीच पूरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान फायरिंग हो गई. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा. बीएसए कॉलेज रोड पर हाथों में लाठी-डंडे लेकर घूम रहे हैं बेखोफ दबंग और छात्रों के बीच मारपीट हुई. जिसमें में एक युवक घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. छात्र किराए के मकान में रहकर तैयारी कर रहे थे. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है.
भाजपा ने सभी जिलों में नियुक्त किए 98 ऑब्जर्वर, 25 जुलाई तक जिलों में नई टीम होगी तैयार
यूपी भाजपा में जिला स्तर पर बदलाव की कवायद शुरू हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री (संगठन) भूपेंद्र चौधरी ने रविवार को जनपद प्रभारियों के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि 25 जुलाई तक नई टीम तैयार कर ली जाएगी. जनपदों में संगठन स्तर पर बदलाव के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. कुल 98 ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षक 15 जुलाई तक जिलाध्यक्षों के नाम देंगे. इसके बाद इस पर अंतिम निर्णय किया जाएगा.
लखनऊ के सिसेंडी में लेखपाल के लिए बना जर्जर आवास गिरा
लखनऊ के मोहनलालगंज में भीषण बरसात के कारण सिसेंडी गांव में लेखपाल के लिए बना जर्जर आवाज गिर गया. इसके मलबे के नीचे कई जानवर दबे होने की जानकारी पर लोग उन्हें बचाने में जुट गए. इसके लिए मलबे को तोड़ने की कोशिश की गई और जानवरों को बाहर निकाला गया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- जयंत चौधरी के साथ आने पर करेंगे स्वागत
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा यूपी में रालोद के साथ संभावनाएं तलाशने में जुटी है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के विपक्षी एकता को मजबूत करने के बयान के बाद भी भाजपा ने उम्मीद नहीं छोड़ी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जयंत चौधरी अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को मजबूती देना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. गठबंधन को लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा.
कानपुर देहात में पति-पत्नी की हत्या, आरोपी फरार
कानपुर देहात में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. मंगलपुर थाना क्षेत्र के चिरखिरी गांव में लाठी डंडे और हथौड़ा मारकर पति-पत्नी की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. बताया जा रहा है कि नशेबाजी को लेकर आपस में विवाद हुआ था. इससे गुस्साए आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया.
यूपी में चार आईएएस अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश सरकार ने चार वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है. अभी तक ग्रेटर नोएडा सीईओ का अतिरिक्त प्रभार नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी के पास था. मंडलायुक्त गोरखपुर का अतिरिक्त प्रभार फिलहाल जिलाधिकारी गोरखपुर को दिया गया है. जल्दी ही नए मंडलायुक्त की तैनाती की जाएगी. सचिव नगर विकास रंजन कुमार का तबादला सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर कर दिया गया है. सचिव स्वास्थ्य रविंद्र कुमार को सचिव नगर विकास बनाया गया है.
सिवाया टोल से गाजियाबाद तक आज शाम चार बजे से वन-वे होगा रूट