लाइव अपडेट
नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तक बेहतर होगी सड़क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जेवर एयरपोर्ट प्रगति की समीक्षा की. नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तक बेहतरीन रोड होगी. मेट्रो और रैपिड रेल कनेक्टिविटी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आईजीआई दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी हो. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि फरवरी 2024 तक रनवे तैयार करें और ट्रायल लैंडिंग कराएं. जेवर को रेल सेवा से जोड़ने के लिए चोला से रुंधी तक नई रेल लाइन पर विचार हो रहा है.
सांसदों के निलंबन पर अखिलेश यादव बोले- भाजपा कोई बात नहीं सुनना चाहती
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री के चेहरे से बड़ी बात ये है कि लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाली जगह पर लगातार सांसदों को बाहर निकाला जा रहा है, क्या यह सामान्य बात है? भारतीय जनता पार्टी कोई बात सुनना नहीं चाहती.
विहिप नेताओं ने एलके आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को दिया प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और डॉ. मुरली मनोहर जोशी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिल चुका है. विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने उनके घर पहुंचकर उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा है.
बाराबंकी में बर्तन व्यापारी के घर डकैती, परिजनों को बनाया बंधक
बाराबंकी में हथियारों से लैस बदमाशों ने व्यापारी को बंधक बनाकर की करोड़ों की डकैती की वारदात को अंजाम दिया. कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा टिकैतगंज में बर्तन व्यापारी शिव कुमार निगम के घर पांच-छह बोरों में भर-भरकर सोना-चांदी, कैश और बाकी सामान डकैत लूट ले गए. बताया जा रहा है कि पांच हथियार बंद बदमाश बर्तन लेने के बहाने दुकान में घुसे थे और पूरे परिवार को बंधक बनाया. इसके बाद पांचों बदमाश चार पहिया गाड़ी से फरार हो गए. बाद में जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने घर जाकर सभी को बंधन मुक्त कराया. बर्तन व्यापारी शिव कुमार निगम सोने-चांदी को गिरवी रखकर ब्याज पर रकम देते थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की.
उमर अंसारी को भड़काऊ बयानबाजी में हाईकोर्ट का अग्रिम जमानत देने से इनकार
माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. भड़काऊ बयानबाजी मामले में उमर अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. विधानसभा चुनाव के दौरान मऊ में उमर असारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस पर उमर अंसारी ने खुद को निर्दोष बताते हुए हाईकोर्ट में गुहार लगाई. हालांकि हाईकोर्ट ने इस प्रकरण में उमर अंसारी को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया.
लखनऊ में लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की बैठक जारी, सभी आलाधिकारी मौजूद
लखनऊ में लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के उपस्थिति में बड़ी बैठक हो रही है. यह बैठक निर्वाचन आयोग कार्यालय में हो रही है, जिसमें सभी आलाधिकारी मौजूद हैं.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले में आज होगी सुनवाई, वकील विजय शंकर रस्तोगी ने बताई यह बात
#WATCH ज्ञानवापी मामले को लेकर उच्च न्यायालय में आज सुनवाई पर वकील विजय शंकर रस्तोगी ने बताया, "5 रिट याचिकाएं उच्च न्यायालय में लंबित हैं। जिनमें से 2 याचिकाएं यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के द्वारा दायर की गई हैं। पुरानी रिट याचिकाएं वाद की पोषणीयता के… pic.twitter.com/io6ye9cVqT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023