लाइव अपडेट
UP Breaking News Live: पीसीएस 2023 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2023 की मुख्य लिखत परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. आयोग ने साक्षात्कार के लिए 150 पदों के लिए 451 अभ्यर्थियों को बुलाया है।
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में कानपुर का लाल लांसनायक करन यादव भी शहीद
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए. कानपुर के चौबेपुर के भाऊपुर गांव का रहने वाले करन यादव भी शहीद हो गए. करन 2013 में सेना में भर्ती हुए थे. वर्तमान में वह लांसनायक के पद पर तैनात थे.
UP Breaking News Live: नोएडा अथॉरिटी पर किसानों का आंदोलन, गेट ब्लाक किया
नोएडा अथॉरिटी पर किसान आंदोलन शुरू हो गया है. किसानों के समर्थन में पहलवान कपड़े उतारकर पहुंचे. नारेबाजी कर साथियों का हौसला बढ़ाया.
अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण से पहले ट्रायल
अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण से पहले ट्रायल हुआ1 । अयोध्या एयरपोर्ट के रनवे पर उतरा एयरक्राफ्ट
सांसदों के निलंबन को लेकर लखनऊ में इंडिया गठबंधन का विरोध प्रदर्शन जारी
संसद से निलंबित किए गए सांसदों के विरोध में कांग्रेस, सपा समेत तमाम विपक्षी दलों का लखनऊ में धरना-प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शन में RLD, CPI-ML समेत कई दलों के नेता मौजूद हैं. लखनऊ कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में नेता पहुंचे हैं.
वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्याल में हॉस्टल खाली करवाने पहुंची पुलिस
वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय सुबह-सुबह छावनी में तब्दील हो गया. जानकारी के मुताबिक यहां हॉस्टल पर छात्रों ने काफी समय से कब्जा जमाया था. जिसे खाली कराने के लिए फोर्स आयी है. जिसके बाद से परिसर में खलबली मच गई.
यूपी में कोविड की स्थिति पर यह बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
#WATCH | Lucknow: On the Covid situation in the state, Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak says, "There is no need to create panic... There are one or two cases and they are being treated at their homes. It is like common cold and flu. The people need to be alert but there is… pic.twitter.com/dHjT6euWI2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 22, 2023
22 जनवरी की तैयारी हो रही है, भगवान राम की नगरी उनके स्वागत के लिए तैयार हो रही है- स्थानीय दुकानदार
#WATCH अयोध्या: दुकानदार आनंद कुमार गुप्ता ने कहा, '' 22 जनवरी की तैयारी हो रही है...भगवान राम की नगरी उनके स्वागत के लिए तैयार हो रही है। यहां के चाबी के छल्लों में, कपड़ों में और हवा में भी, सब जगह भगवान राम हैं। राम सेतु की एक शिला भी अयोध्या लाई गई है...” https://t.co/xXvjtp4z3s pic.twitter.com/6AOYqmD3fP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2023
अयोध्या में श्री राम और राम मंदिर की मॉडल चाबी, अंगूठी आदि पर्यटकों के लिए बनी आकर्षण का केंद्र
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में श्री राम और राम मंदिर की मॉडल चाबी, अंगूठी आदि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। pic.twitter.com/knr7dvu8K2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2023
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को शिक्षा नीति पर किया तलब
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा विद्यालयों के भवनों के नियमित रखरखाव और मरम्मत के संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव से जवाब तलब करते हुए व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने को कहा है. अदालत ने प्राथमिक शिक्षा को नागरिकों का मौलिक अधिकार बताते हुए मुख्य सचिव को यह बताने का भी निर्देश दिया है कि राज्य सरकार इस संबंधी मुद्दों को कैसे हल करेगी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता और न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र की खंडपीठ ने चंद्रकला नाम की एक महिला द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया. याचिकाकर्ता ने शाहजहांपुर जिले के प्राथमिक विद्यालयों की दुर्दशा बयान करते हुए यह जनहित याचिका दायर की है.
अयोध्या की सड़कों पर तमिल, तेलुगू सहित कई भाषाओं में लगाई जाएंगी निर्देश पट्टिकाएं
अयोध्या में देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यहां तमिल और तेलुगू सहित अलग-अलग भाषाओं में पट्टिकाएं लगाई जाएंगी. अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी जोन) पीयूष मोर्डिया ने यह जानकारी दी. अयोध्या पहुंचे मोर्डिया ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रमुख मंदिरों की तरफ जाने वाले मार्गों को चिह्नित करने की योजना बनाई गई है और जिस मार्ग से पैदल यात्री जाएंगे उन पर वाहनों को जाने से रोका जाएगा. उन्होंने कहा कि मार्गों की आवश्यकता के अनुरूप योजना तैयार की जा रही है. कुछ मार्गों पर ई-रिक्शा को भी प्रतिबंधित किया जा सकता है. मोर्डिया ने बताया कि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अयोध्या के मार्गों पर अलग-अलग भाषाओं में निर्देश पट्टिकाएं लगाई जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में दिक्कत ना हो. उन्होंने बताया कि खासकर दक्षिण भारत के राज्यों की भाषाओं में निर्देश पट्टिकाएं लगाई जाएंगी.
हापुड़ में शॉर्ट-सर्किट से लगी मकान में आग, कमरे में सो रही 2 मासूमों की झुलसकर मौत
हापुड़ में बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहूनी गांव में गुरुवार की देर शाम शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई. परिजन के शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया. इसके बाद अंदर पहुंचे तो कमरे में सो रही दो बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गई थी. परिजन आनन-फानन में दोनों को चिकित्सक के यहां ले गए. जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बच्चियों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. दरअसल, बिहुनी निवासी प्रवीन कुमार ऊर्फ मंजय ईट भट्ठे पर काम करता है. उसके परिवार में पत्नी मनीषा के अलावा 6 वर्ष की बेटी दीपांशी और 6 माह की बेटी मिष्टी के अलावा साढ़े चार वर्ष का पुत्र प्रमोद है. गुरुवार की देर शाम को प्रवीन पत्नी के साथ घर पर बिजली की मशीन पर चारा काट रहा था. उसकी दोनों बेटियां घर के कमरे में सो रही थीं. इसी दौरान कमरे में अचानक बिजली की शार्ट सर्किट हो गया. जिससे कमरे में रखे सामान ने आग पकड़ ली. आग लगने पर दंपती ने शोर मचाया. शोर सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आग पर जैसे तैसे कर काबू पाया.
#WATCH | Uttar Pradesh: Two minor girls dead after house catches fire in Bihuni village of Bahadugarh police station area.
— ANI (@ANI) December 22, 2023
Ashutosh Shivam (DSP, Garhmukteshwar) says, “Police received information from village Bihuni of Bahadurgarh police station area that two children have… pic.twitter.com/AIW3Emek5w