लाइव अपडेट
सुल्तानपुर में डॉक्टर हत्याकांड के आरोपी अजय नारायण सिंह के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
यूपी के सुल्तानपुर में डॉक्टर हत्याकांड के आरोपी अजय नारायण सिंह द्वारा अनाधिकृत अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. प्रशासन ने सोमवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
अब बरेली के प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष के व्हाट्स एप से बाबा धीरेंद्र शास्त्री को धमकी
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के भंडसर ग्राम पंचायत के प्रधान और प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष नन्हें के मोबाइल नंबर से चल रही व्हाट्सएप के जरिए मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में हिंदू संगठनों ने 'एक्स ' के जरिए पुलिस अफसरों से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास पर आत्महत्या के मामले की जांच जारी : डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक
लखनऊ: बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास पर कथित आत्महत्या के मामले पर डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक का कहना है, 'कल रात करीब 1:45 बजे हमें सूचना मिली कि विधायक आवास में एक शख्स रह रहा है, जिसका नाम श्रेष्ठ तिवारी है. "वहां उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हमारी फील्ड यूनिट ने जमीन पर साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है."
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- केशव प्रसाद मौर्य अपना घर देखें, बेटे जमीन कब्जा कर रहे
बरेली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- केशव प्रसाद मौर्य पहले अपना घर देखें, बेटे जमीन कब्जा कर रहे हैं. इस बार निश्चित तौर पर यूपी से उखाड़ फेकेंगे हम. घोसी में जनता ने उनको क्या जवाब दिया सबने देखा है.
वाराणसी में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल बोले- घोटाले से जुड़ी पार्टी है कांग्रेस और उनका गठबंधन
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल अपने 2 दिवसीय दौरे पर काशी में हैं. यहां उन्होंने ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में आयोजित रोड शो कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस और उनका गठबंधन घोटाले से जुड़ी पार्टी है. इंडिया गठबंधन सिर्फ पब्लिसिटी के लिए है. इंडिया गठबंधन जनता के बीच में नहीं है. अगली सरकार फिर से एनडीए की बनेगी.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया पलटवार
#WATCH | Lucknow, UP: On AIMIM chief Asaduddin Owaisi's statement, Uttar Pradesh Dy CM Keshav Prasad Maurya says, "...This is the politics of Muslim appeasement. What happens in Parliament is seen by the Speaker. Our defence minister apologized for what was said in Parliament,… pic.twitter.com/1SOPIzP8rQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2023
आनंद महिंद्रा समेत 13 अन्य के खिलाफ कानपुर में कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR
कानपुर में कोर्ट के आदेश पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा समेत 13 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. कानपुर जूही निवासी राजेश मिश्रा ने धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में रायपुरवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. 2022 में हुए एक कार हादसे में 18 लाख की SUV कार में हादसे के बाद एयरबैग न खुलने की वजह से पीड़ित के इकलौते बेटे डॉक्टर अपूर्व मिश्रा की जान गयी थी.
गाजियाबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ड्रोन शक्ति कार्यक्रम का किया उद्घाटन
गाजियाबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ड्रोन शक्ति कार्यक्रम का उद्घाटन किया. ड्रोन शक्ति कार्यक्रम में 50 से ज्यादा ड्रोन और 75 से ज्यादा स्टार्टअप कम्पनियां शामिल हैं. स्पेन से आया C-295 एयरक्राफ्ट एयरफोर्स के बेड़े में शामिल किया गया है. इस कार्यक्रम का आयोजन हिंडन एयरबेस पर किया जा रहा है.
सीएम योगी बोले- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनसेवक थे, भारतीयों के लिए दृष्टिकोण स्पष्ट था
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सीएम योगी बोले- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के बारे में सोचते थे, वे जनसेवक थे. उनका भारत और भारतीयों के लिए दृष्टिकोण स्पष्ट था
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath along with Dy CM Brijesh Pathak pay tribute to Pandit Deendayal Upadhyay on his birth anniversary. pic.twitter.com/Hy5WZn5mb4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2023