लाइव अपडेट
धार्मिक तरीकों से इलाज के बहाने दुराचार के आरोपी 'ओझा' को HC ने नहीं दी जमानत
धार्मिक तरीकों से इलाज के बहाने 15 वर्षीय लड़की से बलात्कार करने के आरोपी 'ओझा' को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जमानत देने से इनकार कर दिया
ईसीएआई के कार्यक्रम को सीएम योगी कर रहे हैं संबोधित
गोरखपुर में आईसीएआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं, "जब चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर गोरखपुर के अधिकारी मेरे पास आए, तो गोरखपुर शाखा की प्रमुख एक महिला थीं. मैंने उनसे पूछा, क्या वह प्रमुख हैं? उन्होंने हां कहा. फिर मैंने कहा कि मैं आपके प्रोग्राम में जरूर आऊंगा. क्योंकि अकाउंटिंग जैसे सेक्टर में लोग जाना नहीं चाहते क्योंकि इसमें बहुत दिमाग लगाने की जरूरत होती है..."
#WATCH | While addressing a program organised by the ICAI in Gorakhpur, UP CM Yogi Adityanath says, "When Gorakhpur officials came to me, as a chartered accountant, the head of the Gorakhpur branch was a woman. I asked her, is she the head? She said yes. Then I said that I would… pic.twitter.com/zJZYTRiVdf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 30, 2023
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ' जीवन में एक अच्छा परिवर्तन लाने का संकल्प
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और जन-जन के जीवन में एक अच्छा परिवर्तन लाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गारंटी दी है कि हर परिवार के जीवन को सुगम बनाएंगे, ये उसी गारंटी की गाड़ी है। ये पीएम मोदी के विकसित भारत बनाने के संकल्प की गाड़ी है.
माफिया मुख़्तार के साले समेत 3 पर कानूनी कार्रवाई से रोक
माफिया मुख़्तार अंसारी परिवार को एक और बड़ी राहत मिली है. माफिया के साले सरजील रजा, अनवर शहजाद और उनके करीबी जाकिर हुसैन के खिलाफ किसी भी कार्रवाई पर रोक लगा दिया गया है. वहीं मुख़्तार की पत्नी अफ्शां अंसारी के खिलाफ जारी लुक आउट नोटिस का समय भी ख़त्म हो गया है. परिवार में अब सिर्फ अफ्शां को जमानत मिलना बाकी है.
बसपा कार्यालय पर 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, मायावती से मदद की गुहार लगाने पहुंचे
लखनऊ स्थित बहुजन समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शिक्षक अभ्यर्थी धरना-प्रदर्शन करने पहुंच गए. नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने बसपा कार्यालय का घेराव कर मायावती से मदद की गुहार लगाई. इससे पहले अभ्यर्थियों ने नारेबाजी की. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. आपको बता दें 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों में से 6800 रिजर्वेशन के अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने का मामला चल रहा है.
लखनऊ में मानसरोवर होटल में लगी भीषड़ आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर
लखनऊ के निराला नगर में आठ नंबर चौराहे पर बने मानसरोवर होटल में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुईं हैं. वही इसके चलते चौराहे भीषड़ जाम लग गई है.
सीएम योगी ने MSME उद्यमी महासम्मेलन-2023 को किया संबोधित, बोले- ODOP ने अलग पहचान बनाई
'इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन' द्वारा लखनऊ में आयोजित MSME उद्यमी महासम्मेलन-2023 में... https://t.co/teNv0zwNym
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 30, 2023