UP Elections 2022: लखनऊ NH 56 सुल्तानपुर मार्ग से ग्राम सरसावाँ होते हुए गोमती नगर सेक्टर 7 को जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग का बुरा हाल है. स्थानीय निवासियों ने अपनी एक समिति बनाई है (जन कल्याण समिति) और उस समिति के बैनर तले लोगों ने सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट को लेकर नगर निगम और संबंधित विभागों में कई बार पत्रक दिया, लेकिन अब तक कोई सुनवाई न होने पर स्थानीय निवासियों ने यह निर्णय लिया है कि यदि विधानसभा चुनाव के पहले हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो हम सभी हजारों की संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, समिति द्वारा जगह जगह पोस्टर (रोड नहीं तो वोट नहीं) के लगाने के साथ ही चुनाव आयोग को भी एक पत्रक भेजा गया है.
लेटेस्ट वीडियो
UP Elections 2022: लखनऊ के सरसावां ग्राम निवासियों ने एक साथ लिया प्रण, रोड नहीं तो वोट भी नहीं

लखनऊ NH 56 सुल्तानपुर मार्ग से ग्राम सरसावाँ होते हुए गोमती नगर सेक्टर 7 को जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग का बुरा हाल है.यहां के स्थानीय निवासियों ने यह निर्णय लिया है कि यदि विधानसभा चुनाव के पहले हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो हम सभी हजारों की संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए