UP Nikay Chunav : नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही हर दल में टिकट को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. पर्दे के पीछे दावेदारों ने पैरवी भी तेज कर दी है. दावेदार देर शाम से पार्टी कार्यालय से लेकर बड़े नेताओं की चौखट पर पहुंचने लगे है. एक तरफ बीजेपी में सास बहू और बड़े नेताओं की पत्नियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. तो वहीं सपा में ब्राह्मण चेहरे को टिकट मिलने की चर्चा है. हालांकि बसपा पर सबकी निगाहें पार्टी सुप्रीमो मायावती की तरफ टिकी हुई है. जबकि कांग्रेस से एक पूर्व मंत्री की बेटी को दावेदार बताया जा रहा है. हालांकि किस दल से किसे टिकट मिलेगा और कौन-कौन मैदान में उतरेगा यह नामांकन शुरू होने के साथ ही पता चलेगा.
लेटेस्ट वीडियो
UP Nikay Chunav: लखनऊ मेयर के लिये सपा-भाजपा में मंथन
UP Nikay Chunav : नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही हर दल में टिकट को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. पर्दे के पीछे दावेदारों ने पैरवी भी तेज कर दी है. दावेदार देर शाम से पार्टी कार्यालय से लेकर बड़े नेताओं की चौखट पर पहुंचने लगे है.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए