22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Nikay Chunav: शेर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करता, राजाभैया ने विरोधियों पर साधा निशाना

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में सियासी दिग्गजों ने अपने प्रत्याशियों को जिताने में अपने अपनी ताकत झोंक दी है. कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. विपक्षियों पर निशाना साधते हुए राजाभैया ने कहा कि शेर कभी शिकार करना नहीं छोड़ता.

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में सियासी दिग्गजों ने अपने प्रत्याशियों को जिताने में अपने अपनी ताकत झोंक दी है. कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. विपक्षियों पर निशाना साधते हुए राजाभैया ने कहा कि शेर कभी शिकार करना नहीं छोड़ता. हां ये बात जरूर है कि शेर कुत्तों का शिकार नहीं करता. कुंडा विधायक ने कहा जनसत्ता दल को कुंडा की जनता खुले दिल से समर्थन कर रही है. वहीं दूसरी ओर कुंडा में अन्य दलों की एक भी जनसभा नही हो सकी. इसका कारण है कि उनकी सभा में जनता जाना ही नहीं चाहती. ऐसे अवसरवादियों को जनता खुद जवाब दे रही है. राजाभैया कहना है कि मुकाबला एकतरफा है. आपको बता दे की एक तरफ राजा भैया का यह दावा है. वहीं दूसरी ओर सपा और भाजपा भी पूरी तरह ताकत झोंक रही है और प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. बहरहाल कुंडा का चुनाव खासा दिलचस्प हो चुका है. राजा भैया और गुलशन की जुबानी जंग से कुंड़ा का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. अब चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा की कुंडा की जनता किसके सिर जीत का सेहरा बांधती है.

Rajneesh Yadav
Rajneesh Yadav
Video Producer

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel