UP Nikay Chunav: लखनऊ, लगभग दो दशक से सपा की जागीर बनी रामपुर की शहर सीट से जीतने वाली आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सना खानम की जीत की कहानी काफी बड़ी रोचक है. दरअसल , रामपुर की यह सीट आरक्षण के फेर में आकर महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई. यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी में बैठे ममनून शाह की उम्मीदों को झटका लग गया. उन्होंने पहले अपने लिए कांग्रेस से टिकट हासिल करने की कोशिश की लेकिन नौसिखिया बताकर उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया गया. जब उन्हें पता चला कि रामपुर शहरी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी गई है तो उन्होंने 45 साल की उम्र में नामांकन की अंतिम तारीख से दो दिन पहले रातों रात सना खानम से शादी कर ली. फिर उनके दोस्त फैसल लाला ने उनकी पत्नी को आप के मंच की पेशकश की और वह तैयार हो गए. फैसल ने उनके लिए आम आदमी पार्टी से टिकट सुनिश्चित किया. शनिवार को 36 साल की सना खानम ने 43,115 वोट के साथ जीत हासिल की और बीजेपी उम्मीदवार डॉ . मुसर्रत मुजीब को 10,958 वोटों के अंतर से हराया. स्वार में बेटे की सीट गंवाने वाले आजम यहां भी इस बार सपा प्रत्याशी को जीत नहीं दिला पाए. सपा की फातिमा जबी 16,269 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. ममनून शाह ने बताया कि आखिरी वक्त में जिस सीट की मेरी आकांक्षा थी , वह महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी गई. अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने तुरंत शादी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा , यह सब अचानक हुआ.
लेटेस्ट वीडियो
Rampur News: निकाय चुनाव के लिए की शादी, पत्नी ने दिया जीत का तोहफा
UP Nikay Chunav: लगभग दो दशक से सपा की जागीर बनी रामपुर की शहर सीट से जीतने वाली आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सना खानम की जीत की कहानी काफी बड़ी रोचक है. दरअसल , रामपुर की यह सीट आरक्षण के फेर में आकर महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई.
Rajneesh Yadav
Video Producer
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए