








आगरा में शुक्रवार से जारी हुई बारिश ने सोमवार को कुछ समय के लिए विराम ले लिया. सोमवार को पूरे दिन आगरा में कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं सुबह से लगातार बादलों और सूरज की लुका छुपी जारी है. आगरा में बरसात की वजह से कई जगह पर जल भराव हो गया था. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. वही आगरा में एक हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक घर की छत गिरने से एक युवती घायल भी हो गई.