लखनऊ. (UP Weather News Today) उत्तर प्रदेश में बिपरजॉय का असर बुधवार की शाम से कम हो गया हैं. इसके बाद अब पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. जिससे अब बारिश का दौर शुरू होगा. यूपी में मानसून प्रवेश कर चुका हैं. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की भारी बारिश 25 जून तक होने के आसार हैं. बुधवार सुबह गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ में तेज बारिश हुई. लखनऊ में सुबह और कानपुर देहात में दोपहर में बूंदाबांदी हुई. जबकि कई शहरों में बादल छाए हैं. मौसम विभाग ने लखनऊ समेत 20 जिलों में बारिश का एलो अलर्ट जारी किया है. 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. बुलंदशहर, मुरादाबाद, कन्नौज, कानपुर, कानपुर देहात, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव फर्रुखाबाद, रायबरेली, अमेठी, गौतमबुधनगर, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, बदायूं, शाहजहांपुर, औरैया, महोबा और बांदा में बारिश की संभावना है.
लेटेस्ट वीडियो
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बिपरजॉय का असर खत्म, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, 25 जून तक भारी बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में बिपरजॉय का असर बुधवार की शाम से खत्म हो गया है. वहीं अब पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. जिससे उत्तर प्रदेश में 25 जून तक भारी बारिश के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए