Agra Dog Lover: आगरा में एक व्यक्ति द्वारा गली में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पालना क्षेत्रीय लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है. उनका कहना है कि पूरे दिन और रात यह कुत्ते भोंकते रहते हैं जिसकी वजह से आसपास में ना तो बच्चे सो पाते हैं और वहीं दूसरी तरफ बीमार लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार इसकी शिकायत क्षेत्रीय थाने में चौकी में नगर निगम और जिलाधिकारी तक की गई है लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. दरअसल, ट्रांस यमुना फेस वन में ए ब्लॉक 375 नंबर मकान में करीब 15 से 20 कुत्ते बंद रहते हैं . मकान मालिक नीरज कुमार साल भर पहले अपनी पत्नी के साथ इसी मकान में रहते थे और गली में घूमने वाले कुत्तों की देखभाल व उन्हें खाना खिलाते थे . पशु प्रेम के चलते वह जब 1 साल पहले अपने घर को खाली कर दूसरे घर में शिफ्ट हो रहे थे तो उन्होंने उन सभी कुत्तों को अपने ट्रांस यमुना वाले घर में बंद कर दिया.
लेटेस्ट वीडियो
Agra Dog Lover: यह कैसा पशु प्रेम, बिना मालिक के घर में कैद रहते हैं कुत्ते
आगरा में एक व्यक्ति द्वारा गली में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पालना क्षेत्रीय लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है. उनका कहना है कि पूरे दिन और रात यह कुत्ते भोंकते रहते हैं जिसकी वजह से आसपास में ना तो बच्चे सो पाते हैं और वहीं दूसरी तरफ बीमार लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए