22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री हनुमान महोत्सव का आगाज आज से, सज रहा बाबा का अलौकिक दरबार

सिलीगुड़ी : श्री हनुमान महोत्सव का रंगारंग आगाज कल यानी मंगलवार से शुरु होने जा रहा है. हनुमान महोत्सव को लेकर समस्त आयोजक कमेटी की ओर से जहां बाबा का अलौकिक दरबार सजाया जा रहा है. वहीं, समस्त बालाजी मंदिरों को भी चकाचौंध करने की कवायद अब अंतिम चरण में है. समस्त बालाजी मंदिरों में […]

सिलीगुड़ी : श्री हनुमान महोत्सव का रंगारंग आगाज कल यानी मंगलवार से शुरु होने जा रहा है. हनुमान महोत्सव को लेकर समस्त आयोजक कमेटी की ओर से जहां बाबा का अलौकिक दरबार सजाया जा रहा है. वहीं, समस्त बालाजी मंदिरों को भी चकाचौंध करने की कवायद अब अंतिम चरण में है. समस्त बालाजी मंदिरों में महोत्सव की तैयारी जोरशोर से की जा रही है.
बाबूपाड़ा-मिलनपल्ली स्थित श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर में चार दिनों तक श्री हनुमान महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए मंदिर स्थित सत्संग वाटिका में बाबा का भव्य दरबार सजाया जा रहा है. बालाजी के परमभक्त सह मंदिर संस्थापक रमेश चाचान ने बताया कि मंगलवार की शाम को बालाजी की संध्या पूजा-अर्चना, संध्या आरती और भजन-कीर्तन के साथ महोत्सव का आगाज होगा.
दूसरे दिन यानी बुधवार को सुबह सात बजे से पूजा-अर्चना के साथ ही संगीतमय अखंड रामायण पाठ, सुंदरकाण्ड पाठ, हनुमान चालिसा व भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. दिन के 11 बजे से बाबा का चोला व दूध का नहान किया जायेगा. दोपहर तीन बजे से मां भगवती की पूजा-अर्चना व श्रृंगार की जायेगी. रात सात बजे से रुणीचा वाले पीर बाबा रामदेवजी महाराज की पूजा-अर्चना व श्रृंगार की तैयारी है.
तीसरे दिन गुरुवार को सुबह मंडप पूजा, शंकर भोले की पूजा व श्रृंगार, खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूजा-अर्चना व श्रृंगार, श्री बालाजी जी महाराज का भव्य श्रृंगार व छप्पन भोग लगाया जायेगा. महोत्सव के अंतिम दिन सुबह मंडप पूजा, दिन में हवन व पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारा भी लगाया जायेगा.
श्री चाचान ने इस चार दिवसीय महोत्सव में बाबा के समस्त भक्तों को अधिक-से-अधिक संख्या में आकर आनंद उठाने और बाबा का आशिर्वाद लेने का आह्वान किया है. महोत्सव को सफल बनाने में श्री पंचमुखी बालाजी दरबार, श्री पंचमुखी बालाजी भजन मंडल एवं श्री बालाजी सेवा समिति के सभी भक्तों व सदस्य बीते कई रोज से जुटे हुए हैं.
इसके अलावा भी पांच नंबर वार्ड के संतोषी नगर स्थित श्री सालासर दरबार धाम, गंगानगर स्थित झंडेवाले बालाजी मंदिर, बाबूपाड़ा स्थित बाबोसा मंदिर, गौशाला के हनुमान मंदिर, खालपाड़ा के अग्रसेन रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर (घाटा), नेहरु रोड स्थित संकट मोचन मंदिर, विद्या सागर रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर, महावीरस्थान स्थित सत्यनारायण मंदिर, महावीर मंदिर, खुदीराम पल्ली के कंबल पट्टी स्थित हनुमान मंदिर, मल्लागुड़ी स्थित संकट मोचन मंदिर व अन्य सभी मंदिरों में श्री हनुमान महोत्सव की तैयारी पूरे उत्साह के साथ की जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel