लाइव अपडेट
ग्रहण खत्म होने के बाद करें ये काम
चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद अपनी सामान्य दिनचर्या शुरू कर सकते हैं. ग्रहण के बाद फल खाना अच्छा माना जाता है. क्योंकि फलों में काफी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं और एनर्जी से परिपूर्ण करते हैं. इसके अलावा ग्रहण के दौरान रखा गया पानी नहीं पियें. ताजा पानी पीना ग्रहण के बाद अच्छा माना जाता है.
चंद्रग्रहण शुरू
चंद्रग्रहण 11 बजकर 16 मिनट से शुरू हुआ. यह 6 तारीख को 2 बजकर 34 मिनट पर खत्म हुआ. यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.
भारत में क्या होगा चंद्रगणहण का असर
उपच्छाया चंद्रग्रहण होने के कारण आज के ग्रहण में यम-नियम-सूतक आदि मान्य नहीं होंगे. फिर भी कहा गया है कि क्षितिज पर ग्रहण होने की वजह से इसका असर पड़ना स्वाभाविक है. इस ग्रहण के समय में शुक्र वक्री और अस्त रहेगा. गुरु, शनि वक्री रहेंगे, इसका प्रभाव भारत की अर्थव्यवस्था पर होगा.
ईसाई धर्म में भी है ग्रहण का उल्लेख
ईसाई धर्म में भी ग्रहण का उल्लेख किया गया है. बाइबल में कहा गया है कि कयामत के दिन सूरज बिल्कुल काला हो जाएगा. चांद का रंग लाल हो जाएगा. सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण लगने के दौरान ऐसा ही होता है.
Chandra Grahan 2020 : रांची और झारखंड के लोगों को कैसा दिखेगा चंद्रग्रहण? देखें ग्राफिक्स
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार कैसा होगा आज के चंद्रग्रहण का प्रभाव
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार आज का चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में और ज्येष्ठा नक्षत्र में लगेगा. शास्त्रों में पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. ग्रहण के दौरान अपने इष्टदेव का ध्यान और चंद्र ग्रह से संबंधित मंत्र का जाप करना शुभफलदायी होता है.
ग्रहण के बाद करें इनका सेवन
ग्रहण बाद फल खाना अच्छा साबित होगा. यह इसलिए अच्छा होता है क्योंकि फलों में काफी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करेंगे और एनर्जी बूस्ट होगी.
Chandra Grahan 2020 Date, Timings in India: साल का दूसरा चंद्रग्रहण बस कुछ घंटे बाद, जानिए कब और कैसा दिखेगा चांद
ग्रहण को लेकर चल रहा है वैज्ञानिक अध्ययन
ग्रहण को लेकर कई वैज्ञानिक अध्ययन हो रहे हैं. मनोवैज्ञानिक भी ग्रहण के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहें हैं. ग्रहण के बारे में ये पता लगाया जा रहा है कि ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ता है? इसके अलावा ये भी पता लगाया जाता है कि चंद्रमा के चक्र और मनोचिकित्सा के मरीजों की संख्या में कोई संबंध है?
Chandra Grahan/Lunar Eclipse 2020 Today LIVE Updates: चांद को आज रात लगेगा ग्रहण, जानिए सूतक काल, सावधानियां और मान्यताएं
कब लगता है उपच्छाया चंद्रग्रहण
कल उपच्छाया चंद्रग्रहण लगने वाला है, ये तभी लगता है जब ये दो घटनाएं एक साथ होती हैं. चांद पूर्णिमा की तरफ बढ़ रहा होना चाहिए यानी शुक्ल पक्ष चल रहा हो. या फिर सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में हों मगर उतने नहीं जितने आंशिक चंद्रग्रहण के दौरान होते हैं.
Chandra Grahan 2020, Sutak Timing in India: आज लगेगा चंद्र ग्रहण, नहीं होगा ग्रहण में कोई सूतक काल, जानिए क्यों