लाइव अपडेट
विरोध प्रदर्शन शुरू
तृणमूल में टिकट बंटवारे के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. आमडंगा से सीटिंग विधायक रफीर्कुर रहमान के समरथ्क टिकट कटने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया है.
महिलाओं की बढ़ी भागीदारी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी 291 विधानसभा चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी की है. तृणमूल में 50 महिलाएं, 35 मुस्लिम उम्मीदवार, 79 अनुसूचित जाति के उम्मीदवार और 17 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार का नाम जोड़ा गया है
सीपीएम ने हल्दिया सीट से मोनिका कौर को टिकट दिया है. यह सीट पार्टी की सीटिंग सीट है. वहीं पार्टी ने महिसादल सीट को आईएसएप को दे दिया है.
नंदीग्राम में नहीं मिला कैंडिडेट
ममता बनर्जी के खिलाफ लेफ्ट और कांग्रेस ने अभी तक कैंडिडेट तय नहीं किया है. बताया जा रहा है कि नंदीग्राम सीट पर पीरजादा की पार्टी मांग रही है, जिसके कारण पेंच फंसा हुआ है. वाममोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु ने कहा है कि नंदीग्राम पर फैसला बाद में किया जाएगा.
सीपीएम कर रही है घोषणा
टीएमसी के बाद अब लेफ्ट और कांग्रेस ने भी कैंडिडेट की घोषणा कर रही है. लेफ्ट मोर्चा 165 सीटों टर चुनाव लड़ेगी. पीरजादा की पार्टी को 30 सीटें मिली है. सीपीएम ने अपने गढ़ पूर्वी मेदिनीपुर के महिसादल की सीट पीरजादा की पार्टी को दे दिया है.
तृणमूल कांग्रेस ने सभी 291 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम एलान कर दी है.
ममता बनर्जी की पार्टी ने रॉयगंज से खगेश्वर रॉय ने देबग्राम से गौतम देव वर्मन को टिकट दिया है. वहीं कूचबिहार के मथभंगा से गिरिंद्र वर्मन को टिकट दिया गया है.
