लाइव अपडेट
व्यापारी गिरफ्तार
कालाबाजारी की सूचना पर कोडरमा के झुमरीतिलैया बाजार में प्रशासन ने छापामारी की. यहां भारी मात्रा में आलू स्टॉक कर रखने वाले व्यापारी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.

गुमला का हाल
गुमला सदर अस्पताल में गुरुवार से ओपीडी सेवा बंद कर दी गयी है. यहां अब सिर्फ इमरजेंसी सेवा चल रही है. लॉक डाउन के बाद अस्पताल में मरीजों के आने की संख्या घटी है. इधर गुमला शहर के थाना रोड में सन्नाटा पसरा हुआ है और दुकानें बंद हैं. गुमला शहर के जशपुर रोड में दुकानें लगी हुईं हैं. सुबह से दिन के 11 बजे तक सब्जी दुकान में लोगों की भीड़ उमड़ी. गुमला जिला के डुमरी ब्लॉक में बेवजह घूमने वालों को उठक बैठक बीडीओ यूनिका शर्मा ने कराया.

साहिबगंज का हाल
साहिबगंज : सोशल डिस्टेंसिंग का सब्जी मण्डी में दिख रहा है असर. लोग आपस में और सब्जी दुकानदारों से दूरी बनाकर रख रहे हैं. पुलिस सुबह से सब्जी मण्डी में गस्त कर रही है. माइक से लोगों को दूरी बनाने की सलाह पुलिस दे रही है.

हजारीबाग का हाल
जहां हजारीबाग जिले के बरही चौक पर किराना दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का असर दिख रहा है. वहीं हजारीबाग विष्णुगढ़ मार्ग झुमरा सप्ताहिक बाजार में लोग सब्जी खरीदने के लिए भीड़ लगाने लगे हैं.

कुचाई : दूसरे राज्यों से अपने गांव लौटे 22 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
खरसावां : कोरोना को के संभावित संक्रमण को रोकने के लिये कुचाई का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एलर्ट दिख रही है. ग्रामीणों की सूचना पर कुचाई सीएचसी की टीम ने दो दिन पहले दूसरे प्रदेश से लौटे लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे. खरसावां सीएचसी के प्रभारी डॉ शिव चरण हांसदा को सूचना मिली दो दिन पहले ही दूसरे प्रदेशों में मजदूरी का कार्य करने गये 22 लोग अपने गांव कुचाई के बारूहातु, जोजोहातु, पोडाडीह, अरुंवा वापस लौटे है. इस सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की दो अलग अलग टीम टीम डॉ शिव चरण हांसदा व डॉ सुशील महतो के नेतृत्व में इन गांवों में जा कर युवकों के स्थास्थ्य के संबंध में जानकारी ली. टीम गांव में जा कर स्वास्थ्य जांच किया. इसमें सबसे बड़ी राहत की बात यह सामने आयी कि किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं दिखे. सभी लोगों को अपने ही घर में आइसोलेट कर रहने को कहा गया. डॉ शिवचरण हांसदा ने कुचाई, अरुवां, बारूहातु, जोजोहातु, पोडाडीह, बायांग आदि गांवों में जा कर लोगों को इस संक्रमण बीमारी के संबंध में जागरूक किया.
सरायकेला-खरसावां में दिखा कर्फ्यू सा नराजा
सरायकेला : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से घोषित लॉकडाउन के चौथे दिन गुरुवार को सरायकेला-खरसावां में जबरदस्त असर देखने को मिला. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. पुलिस की सख्ती के कारण लॉकडाउन के तीसरे दिन में कर्फ्यू सा नराजा देखने को मिला.
कोरोना से जंग : मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु व हैदराबाद जैसे शहरों में फंसे हजारों झारखंडी
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया है. झारखंड में सख्ती से इसका पालन हो रहा है. राज्य की सड़कें और शहरें वीरान हैं, लेकिन इस वायरस के खौफ से डरे-सहमे लोग अपने घरों तक पहुंचने के लिए छटपटा रहे हैं. झारखंड के भी करीब 50 हजार कामगार मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, मंगलौर, हैदराबाद जैसे शहरों में फंसे हुए हैं. जो अपने घर पहुंच चुके हैं, वे भी परेशानी झेल रहे हैं.
सोशल डिस्टेंस सर्किल
झारखंड के चतरा के मेडिकल,किराना व सब्जी दुकानों के बाहर सदर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए दुकानो के बाहर सर्किल बनवाया है. यह एक समझदारी भरा कदम है जो कोरोना के खिलाफ जंग में सहायक है.
